मंदसौर: तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मंदसौर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोलीबारी और चाकूबाजी का मामला सामने आया है। गोल चौराहा क्षेत्र में गोली चलने और चाकूबाजी की यह वारदात दिलीप ऑटो एजेंसी के मालिक दिलीप जैन के घर में हुई।
इस घटना में दिलीप जैन (संचालक, दिलीप ऑटो एजेंसी), रेखा जैन (पत्नी) और पिता गोपाल सोनी की मौत हो गई है। वे राजस्थान के रहने वाले थे। घटना के बाद दो लोगों के मौके से फरार होने की सूचना है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने कहा कि गोल चौराहा क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दिलीप जैन के मकान में दिलीप जैन, उनकी पत्नी रेखा जैन और निंबाहेड़ा, राजस्थान निवासी विकास सोनी के शव मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि दिलीप जैन सोने-चांदी का व्यापार भी करते थे। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात लेन-देन के विवाद के चलते हुई है।
जानकारी के अनुसार, विकास सोनी का सोना दिलीप जैन के यहां रखा हुआ था, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस जानकारी एकत्रित कर सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक तरफ जहां नए साल के मौके पर पुलिस सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा में लगी हुई है और लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं मंदसौर में एक साथ तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों को लेकर पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

