नोएडा में लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार, चोरी की बाइक और सामान बरामद
नोएडा, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने नकदी और लैपटॉप लूट की एक गंभीर घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 95 हजार रुपए नकद, एक लैपटॉप, घटना में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से की गई।
पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-113 क्षेत्रांतर्गत सर्फाबाद में बुधवार को हुई लूट की घटना की जांच के दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। इन्हीं सुरागों के आधार पर ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73 नोएडा से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाहिद अली उर्फ पपला पुत्र निजामुद्दीन अली, तरुण पुत्र दीपक और पुष्पेंद्र उर्फ भोला पुत्र चंद्रपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की रकम में से 95 हजार रुपए नकद और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल एक चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की है। आरोपी तरुण के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ, जबकि जाहिद अली उर्फ पपला और पुष्पेंद्र उर्फ भोला के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों एक साथ दोपहिया वाहन पर घूमकर ऐसे लोगों की पहचान करते थे जिनके पास नकदी होती थी। दिन और रात दोनों समय वे संभावित शिकार की रेकी करते थे। रात के समय वे लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट करते और डराने-धमकाने के लिए तमंचा व चाकू का इस्तेमाल करते थे। लूट के बाद वे मौके से फरार हो जाते थे और पकड़े न जाने के लिए वारदात के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे।
आरोपी लूटे गए पैसों को आपस में बांटकर खाने-पीने और पुराने उधार चुकाने में खर्च कर देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जाहिद अली उर्फ पपला (उम्र लगभग 19 वर्ष, शिक्षा 9वीं पास), तरुण (उम्र लगभग 20 वर्ष, अनपढ़), और पुष्पेंद्र उर्फ भोला (उम्र लगभग 18 वर्ष, शिक्षा 8वीं पास) शामिल हैं। तीनों अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/डीकेपी

