Yash Birthday: इस खास अंदाज में यश की पत्नी ने सेलिब्रेट किया उनका जन्मदिन, सामने आई तस्वीरें
आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता यश का जन्मदिन है। आज यश ने अपनी जिदंगी के 34 साल पूरे कर लिए है। अभिनेता के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई उनके चाहने वालों ने अपने अपने अंदाज में बधाईयां दे रहे हैं और अभिनेता की लंबी उम्र की कामना कर रहे है। इसके अलावा साउथ और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अभिनेता को उनके जन्मदिन पर खास तरह से बधाई दी है। लेकिन अभिनेता के लिए सबसे खास विश तो उनकी पत्नी का है।
To an inspiring person, admirable journey, an epitome of self made success, Happy Birthday dearest @TheNameIsYash
May you reach unprecedented heights and glory with all your hard work and determination#HappyBirthdayRockyBhai pic.twitter.com/CSEH4G6UpW
— PVP (@PrasadVPotluri) January 8, 2021
जी हां यश की पत्नी रधिका पंडित ने अभिनेता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई प्लानिंग की थी। यश की पत्नी राधिका पंडित ने यश के जन्मदिन को बड़ी ही शान से सेलीब्रेट किया है।
इतना ही नहीं राधिका पंडित ने तो सोशल मीडिया पर अपने पति यश को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई है।
Happy Birthday my Rocky @TheNameIsYash HISTORY REPEATS !!!!!
Will continue with us#KGFChapter2Teaser@VKiragandur @hombalefilms pic.twitter.com/eI8FlIQVMX
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) January 7, 2021
कुछ समय पहले ही यश की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पति को केक खिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
जिसमे इन दोनों का अंदाज फैंस को क्रेजी कर रहा है। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे है जो उनकी तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है। वहीं एक तस्वीर में यश अपनी पत्नी को निहारते हुए नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर केक लगा हुआ है।
यश की पत्नी राधिका पंडित ने लिखा कि, कभी कभी मैं सोचती हूं कि तुम मेरे लिए इनते परफेक्ट क्यों हो। तब मुझे महसूस हुआ कि तुम मेरे साथ अपना केक शेयर करने से हिचकिचाते नहीं हो। हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्ट फ्रेंड…। सोशल मीडिया पर अभिनेता की ये तस्वीर वायरल हो रही है। अब तक ढेर सारे कमेंट और लाइक्स तस्वीर को मिल चुके है।
Yash Birthday: इस खास अंदाज में यश की पत्नी ने सेलिब्रेट किया उनका जन्मदिन, सामने आई तस्वीरें




