डब्ल्यूपीएल: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं
वडोदरा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात जायंट्स ने बीसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
टॉस जीतने के बाद गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। हमें उन मुकाबलों को देखना होगा जो हमने जीते हैं। यह बुनियादी तौर पर एक क्वार्टरफाइनल मैच है, उम्मीद है कि हम एक मजबूत स्कोर बनाकर उसे बॉल से डिफेंड कर पाएंगे। हमारी टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं है। जो हो गया सो हो गया, हमें इस पर फोकस करना है कि अभी क्या हो रहा है। पिछले गेम में जब हम इस टीम के साथ खेले थे, तो हमने 190 रन (192 रन) बनाए थे और उसे डिफेंड नहीं कर पाए थे।"
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हम टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चाहते थे। मुझे खुशी है कि हमें यह मौका मिला। हर मुकाबला एक नया मैच होता है। हर दिन एक नया दिन होता है। हमारा रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन मैच जीतने के लिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
गुजरात जायंट्स 7 में से 4 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि मुंबई ने 7 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। यह टीम तीसरे पायदान पर है।
आरसीबी 8 में से 6 मैच जीतकर सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में अब गुजरात और मुंबई के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल और पूनम खेमनार।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड़।
--आईएएनएस
आरएसजी

