डब्ल्यूपीएल: जॉर्जिया-भारती की तूफानी पारी, गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 193 रन का लक्ष्य
नवी मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 193 रन का टारगेट दिया है।
मुंबई इंडियंस ने डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके जवाब में जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए।
बेथ मूनी ने सोफी डिवाइन के साथ 16 गेंदों में 22 रन की साझेदारी की। सोफी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके बाद कनिका आहूजा ने बेथ मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रन जुटाए। बेथ मूनी 26 गेंदों में 1 चौके और 3 चौकों के साथ 33 रन बनाकर आउट हुईं।
यहां से कनिका आहूजा ने एश्ले गार्डनर के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन जुटाए। कप्तान गार्डनर ने 11 गेंदों में 4 चौकों के साथ 20 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि कनिका 18 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
टीम 99 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से जॉर्जिया वेयरहैम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आयुषी सोनी के साथ 37 रन की साझेदारी की। सोनी 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। इसके बाद जॉर्जिया ने भारती फुलमाली के साथ 24 गेंदों में 56 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
भारती ने 15 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ नाबाद 36 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया ने 33 गेंदों में 5 बाउंड्री के साथ नाबाद 43 रन की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की तरफ से शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस जी कमलिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता और त्रिवेणी वशिष्ठ के साथ मैच में उतरी हैं।
वहीं, एशले गार्डनर की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन में बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, आयुषी सोनी, जॉर्जिया वेयरहेम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को शामिल किया गया है।
--आईएएनएस
आरएसजी

