पत्नी के मोबाइल में देखी 'अनजान शख्स' की मिस्ड कॉल और मार दी गोली, पेड़ से लाश लटका कर आरोपी पति हुआ फरार
क्राइम न्यूज डेस्क् !! राजस्थान के उदयपुर से एक युवती की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर किसी अनजान शख्स के कई मिस्ड कॉल देखने के बाद अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. बाद में उसने पत्नी के शव को पेड़ पर लटका दिया और ग्रामीणों समेत पुलिस के समक्ष हत्या का संदेह जताया. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि फलासिया के गोदावड़ा निवासी धनराज ननोमा ने फलासिया थाने में रिपोर्ट दी थी.
बताया कि 24 मई को उसकी पत्नी मांगीबाई के बीच आपसी अनबन हो गई थी। जिसके बाद वह रात में बिना बताए कहीं चली गई। आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच 26 मई को किसी ने सूचना दी कि जंगल में एक पेड़ पर एक महिला का शव लटका हुआ है. वहां जाकर देखा तो शव 28 वर्षीय मांगीबाई का था। पति ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया है.
इस मामले में पुलिस को मृतका के पति धनराज की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. 6 दिनों तक जंजीरों में जकड़े रहने के बाद जब पुलिस ने पति पर नजर रखी और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो वह टूट गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की पूरी कहानी बताई. आरोपी पति ने बताया कि शादी 2013 में हुई थी. दरअसल, आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि एक दिन उसकी पत्नी का मोबाइल फोन उसके हाथ लग गया. पत्नी के मोबाइल की कॉल लिस्ट में किसी अनजान नंबर से कई मिस्ड कॉल थीं.
यह देखकर पति ने पत्नी से पूछताछ की। पत्नी जवाब नहीं दे पाई. झगड़े के बाद रात करीब 12 बजे धनराज ने देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. धनराज ने तलाश की लेकिन घर के पास नहीं दिखा। अगले दिन सुबह धनराज जंगल में ढूंढने गया और उसकी पत्नी जंगल में बैठी थी। वहां इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर धनराज ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटकाकर घर चला गया. पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने धनराज को गिरफ्तार कर लिया है.