Samachar Nama
×

कौन हैं शक्तिकांत दास, जिन्हें रिज़र्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है?

जयपुर। हाल ही में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सरकार ने शक्ति कांत दास को इस नए पद का कार्यभार सौंपा है दास पहले भी फाइनेंस सेक्रेट्री रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में वित्त आयोग के वित्त आयोग
कौन हैं शक्तिकांत दास, जिन्हें रिज़र्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है?
कौन हैं शक्तिकांत दास, जिन्हें रिज़र्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है?

जयपुर। हाल ही में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद सरकार ने शक्ति कांत दास को इस नए पद का कार्यभार सौंपा है दास पहले भी फाइनेंस सेक्रेट्री रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में वित्त आयोग के वित्त आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे वे तमिलनाडु कैडर के आईएएस अफसर हैं.Image result for shaktikanta Das

शशिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर होंगे बताया जाता है कि शक्ति कानदास पीएम मोदी के करीबी हैं और उनकी नीतियों के समर्थक रहे हैं जिसके बाद अभी उम्मीद की जा रही है कि की जा रही है कि आरबीआई और सरकार के बीच में जो लंबा विवाद चल रहा है वह कम हो सकता है. आपको बता दें इससे पहले रघुराम राजन और मोदी सरकार के बीच में तल्खी को लेकर कहीं बातें सामने आई थी उसके बाद ऊर्जित पटेल को लाया गया था जो गुजरात से आते हैं और मोदी की करीबी माने जाते थे लेकिन उनको लेकर भी कल की आई है जिसके बाद उन्होंने अपने बीच कार्यकाल में ही इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद अब शशिकांत दास आए हैं अभी कितने समय तक रहते हैं यह समय बताएगा.Image result for shaktikanta Das

शशिकांत दास की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने इतिहास में m.a. किया है और इतिहास पढ़ कर आवे कि गवर्नर बनने वाले शक्तिकांता अपने आप में पहले व्यक्ति होंगे उसके अलावा उनके इस पद पर आने से सरकार को भी काफी फायदा होगा क्योंकि वह नरेंद्र मोदी के कामकाज के बड़े समर्थक माने जाते हैं जिससे आप सरकार और आरबीआई कई ऐसे फैसले ले सकेगी जो मोदी सरकार लेना चाहती है.Image result for shaktikanta Das

इसके अलावा शशिकांत दास ने अपने पद पर आने के बाद कहा कि वह इस पद की और आरबीआई की स्वायत्तता को बनाए रखेंगे और विवेक के साथ आगे के निर्णय लेंगे वही आपको बता दे सकती कानदास ने मोदी सरकार के 8 नवंबर को की गई नोट बंदी में भी एक अहम फैसला निभाया था अहम किरदार निभाया था और काफी काम किया था.

Share this story