खाना मांगा तो बेटे-बहु ने लात घूसों से जमकर पीटा,पड़ोसियों ने किया मामले का खुलासा
बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध की उसके बेटे ने अपने परिवार के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोपी ने पहले तो मकान अपने नाम करा लिया और फिर पिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पिता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे सड़क पर गिराकर पीटा।
कमला केशर नगर, बाणगंगा निवासी रोडमल पिता मिश्रीलाल साहू (54) की शिकायत पर उसके बेटे रवि साहू, बहू पूजा, मोनू और सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे रवि ने बहला-फुसलाकर मकान अपने नाम करा लिया। जैसे ही घर का नामकरण हुआ, बेते और उसके परिवार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वे उन्हें खाना नहीं देते. साथ ही घर से भी निकाल दिया। उसे बेसहारा हालत में छोड़ दिया गया। जब उसने अपने बेटे रवि और बहू पूजा से कहा कि उन्होंने मेरा मकान ले लिया है और अब वे न तो खाना दे रहे हैं और न ही अपने साथ रहने दे रहे हैं। इस बात को लेकर आरोपियों ने उससे बहस की। उन्हें सड़क पर फेंक दिया गया और लाठियों से पीटा गया। आस-पास के लोगों ने उसे बचा लिया।
कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति और सौतन ने मारपीट की। ग्राम कनाड़िया निवासी माया खारोल (35) की शिकायत पर उसके पति अनोखीलाल और अनिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला ने शिकायत की है कि उसका पति अनीता के साथ रहता है। जब उसे इस बात का पता चला तो वह महिला के घर जाकर उसे समझाने लगी। वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।