'रिश्ते हुए तार-तार' परिवारवालों ने शराब पीने से रोका तो युवक ने रात के अंधेरे में पिता सहित तीन सदस्यों की कर दी हत्या, गिरफ्तार

क्राइम न्यूज डेस्क !!! झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत डबरी गांव में एक युवक ने अपने पिता समेत परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उसने दो अन्य लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना रविवार देर रात की है, जिसकी जानकारी पुलिस को सोमवार को मिली.
घटना देर रात शराब के नशे में हुई
आरोपी युवक का नाम रंजन उराँव है, जो फिलहाल फरार है. बताया गया कि वह देर रात शराब पीकर घर आया। इसके बाद जब किसी बात पर विवाद हुआ तो उसने सबसे पहले अपने पिता सूरज उरांव की हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आई भाभी अनुपमा देवी और रिश्तेदार मंसुरिया देवी पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
एक चचेरा भाई और उसकी पत्नी भी घायल हो गए
हंगामा होने पर उसने अपने चचेरे भाई अमलेश उराँव और उसकी पत्नी हीरामणि देवी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सोमवार की सुबह सरयू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.