जब अचानक ही Camera के सामने ही बोल पड़ी गूंगी बीवी और फिर किया पति की हैवानित का खुलासा
इंदौर जीआरपी ने रविवार को उस महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली, जिसके शव इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली दो ट्रेनों में मिले थे। हत्या का आरोपी 60 साल का शख्स है, जिसने महिला को रात भर पनाह देने के लिए अपने घर उज्जैन बुलाया था. इसके बाद नशीला पदार्थ.....
क्राइम न्यूज डेस्क !! इंदौर जीआरपी ने रविवार को उस महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली, जिसके शव इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली दो ट्रेनों में मिले थे। हत्या का आरोपी 60 साल का शख्स है, जिसने महिला को रात भर पनाह देने के लिए अपने घर उज्जैन बुलाया था. इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कमलेश पटेल के रूप में की है, जो चोरी के कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर है।