Samachar Nama
×

वक्फ बोर्ड पर बालमुकुंद आचार्य का तीखा हमला, कहा–जमीन कब्जाने का जरिया बन गया था बोर्ड

डीडवाना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के डीडवाना पहुंचे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि वक्फ बोर्ड ‘लव जिहाद’ की तरह ही ‘भूमि जिहाद’ का एक रूप बन गया है।
वक्फ बोर्ड पर बालमुकुंद आचार्य का तीखा हमला, कहा–जमीन कब्जाने का जरिया बन गया था बोर्ड

डीडवाना, 24 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के डीडवाना पहुंचे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि वक्फ बोर्ड ‘लव जिहाद’ की तरह ही ‘भूमि जिहाद’ का एक रूप बन गया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह लव जिहाद चल रहा है। बहन-बेटियों को बरगलाया जा रहा है। उन्हें बेचा जा रहा है। उनके साथ दुराचार हो रहा है। इसी तरह ‘भूमि जिहाद’ हो रहा है। कहीं भी हरा झंडा लगा लो, हरा कपड़ा रख दो। किसी भी जमीन पर यह कहकर दावा कर दो कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस तरह जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।

बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि अगर वक्फ बोर्ड ने मुस्लिम माता-बहनों और बेटियों को प्लॉट दिया है? धर्मशाला बनवाई हो या किसी को निशुल्क निवास दिया हो तो बता दो। कोई सार्वजनिक जगह, शादी की जगह, हॉस्टल, स्कूल अगर वक्फ बोर्ड ने बनवाया है तो बता दो। वक्फ बोर्ड के नाम 5 लोगों की कमेटी बनती थी, जमीन पर कब्जा करते थे। बाद में उसे बेच खाते थे।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में अनगिनत जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया। जमीन हथियाने के अलावा इस बोर्ड ने कुछ नहीं किया। अब यह खत्म हो गया है। कानून बन गया है। अब किसी भी रूप में जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते।

उन्होंने यह भी कहा कि अब दुनिया में संदेश जा रहा है कि भारत मजबूत स्थिति में है। भारत सबको साथ लेकर चल रहा है। पीएम मोदी के कार्यकाल में राम को भी मकान मिलता है और रहीम को भी मकान मिलता है। बिना भेदभाव के सबका विकास हो रहा है। राशन की दुकानों पर देखिए कौन लोग खड़े हैं। अस्पताल में जाइए और डाटा निकालकर देखिए। हिंदू महिलाएं एक से दो बच्चे तक सीमित हैं, लेकिन वहां तो चार बेगम और छत्तीस बच्चे चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिर भी सब लाभ ले रहे हैं और सरकार सुविधा दे रही है। तभी तो यह सब हो पा रहा है। भारत में तुष्टिकरण की राजनीति सिर्फ कांग्रेस करती थी। हम सबका साथ, सबका विकास कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एएमटी/वीसी

Share this story

Tags