विपक्ष के लोग जनता को 'वोट चोरी' के नाम पर गुमराह कर रहे : दिनेश शर्मा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए 'वोट चोरी' पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब उनसे भी एसआईआर के बारे में अलग-अलग पूछा जाता है, तो उनकी अपनी पार्टी के सदस्य भी यह बात मानते हैं कि इससे फायदा होगा। समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस, टीएमसी और दूसरी पार्टियों के नेता भी मानते हैं कि यह वोट की चोरी नहीं है, इसे ऐसा कहना एक गंभीर गलतबयानी है।"
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए वे जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन उनको ये नहीं पता कि जनता अब उनके कहने पर नहीं जाएगी। जनता को विपक्ष की सच्चाई का पता चल गया है और वह भाजपा के साथ खड़ी है, जिसका परिणाम इनको बिहार चुनाव में भी देखने को मिला था।
मनरेगा का नाम बदलकर 'विकसित भारत : जी राम जी' किए जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "पिछले 20 सालों से जो योजना चल रही थी, वह एक अच्छी योजना थी। अब इसमें सुधार की जरूरत है। इसमें सुधार किया जा रहा है, काफी कुछ जनता को नया देखने को मिलने वाला है। इसीलिए विपक्ष के लोग परेशान हो रहे हैं और शोर मचा रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग न तो काम किए थे और न ही काम करने दे रहे हैं, रोज कुछ न कुछ फर्जी मुद्दा लेकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनको कुछ फायदा मिल सके, लेकिन, इससे कुछ होने वाला नहीं है।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जहां भी विपक्षी दलों की सरकार बनती है, वहां 'वोट चोरी' का मुद्दा नहीं उठाया जाता है। जहां ये लोग हार जाते हैं, वहां 'वोट चोरी' के नाम पर अपनी हार को छुपाना चाहते हैं। इसीलिए विपक्षी दल विश्वास करने लायक नहीं हैं, ये बात जनता को भी पता चल गई है।
--आईएएनएस
एसएके/एबीएम

