Samachar Nama
×

विकसित भारत की परिकल्पना में युवाओं के विचारों का समावेश जरूरी: रक्षा खडसे

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल और युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प में युवाओं के विचार का भी समावेश होना चाहिए।
विकसित भारत की परिकल्पना में युवाओं के विचारों का समावेश जरूरी: रक्षा खडसे

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने किया। कार्यक्रम में केंद्रीय खेल और युवा मामलों की राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प में युवाओं के विचार का भी समावेश होना चाहिए।

आईएएनएस से बात करते हुए रक्षा खडसे ने कहा, "युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। हम जब भी विकसित भारत की बात करते हैं, तो उसमें युवाओं के विचारों का समावेश होना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका दूसरा एडिशन चल रहा है। हम कार्यक्रम विवेकानंद जयंती और युवा दिवस के माध्यम से मनाते हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और युवाओं से संवाद करेंगे।"

इस कार्यक्रम में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा भी शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश की अदिति ने आईएएनएस से कहा कि मैं भारत सरकार का हम युवाओं को अपने विचार रखने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। हम प्रधानमंत्री से मिलने और अपनी बात रखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें गर्व है कि हम अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

पंजाब के राजेंद्र प्रिय सिंह बैंस ने कहा कि मैं युवाओं की सरकार और लोकतंत्र में उनकी भूमिका पर विचार लेकर आया हूं। मैंने कल भी अपना विचार साझा किया था। इस पर चर्चा भी होनी है। मैं सरकार के इस प्रयास की सराहना करता हूं।

पंजाब की आयुषी भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने विचार रखने का मंच मिल रहा है, केंद्रीय मंत्री समय निकालकर हमारी बात सुन रहे हैं। प्रधानमंत्री के सामने हमारे विचार आएंगे। यह बहुत बड़ा अवसर है।

उत्तर प्रदेश से आए अमन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है, जो हमें जिंदगी भर प्रेरित करेगा।"

गुजरात के हर्षु पांड्या ने कहा कि विकसित भारत कार्यक्रम देश के युवाओं को एक साथ जोड़ने का माध्यम है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का धन्यवाद करते हैं।

राजस्थान के अश्विनी कुमार झिंगड़ ने कहा कि मैं भारत सरकार के युवा और कार्यक्रम मंत्रालय का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। इस कार्यक्रम ने देशभर के युवाओं को अपनी बात रखने का एक राष्ट्रीय मंच दिया है और इसके माध्यम से सभी एक साथ आए हैं।

तेलंगाना की जाह्नवी ने कहा, भारत मंडपम में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहती हूं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ही पूरे देश के प्रतिभाशाली युवाओं को एक साथ एकत्रित होने और अपनी बात रखने का अवसर मिला है।

--आईएएनएस

पीएके

Share this story

Tags