विकसित भारत जी राम जी योजना से चोरी पर लगेगी रोक : सिंधिया
इंदौर, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकसित भारत रोजगार गारंटी और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि इस योजना से मजदूरों को अब 100 नहीं, बल्कि 125 दिन का रोजगार मिलेगा। साथ ही मजदूरों की मजदूरी में होने वाली चोरी पर रोक लगेगी।
मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर पहुंचे सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विकसित भारत-जी राम जी को लेकर किसी तरह की बात नहीं है, संसद में पूर्ण बहुमत से विधेयक पारित किया है। जनता के हित में यह ऐतिहासिक योजना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई है। मनरेगा में जहां 100 दिन का काम मिलता था, वहां विकसित भारत जी राम जी में 125 दिन का रोजगार मिले, यह सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने विकसित भारत जी राम जी का जिक्र करते हुए कहा कि संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिले, ऐसी प्रधानमंत्री की सोच और विचारधारा है। कांग्रेस के समय में मनरेगा लाई गई थी, उसमें किए गए प्रावधानों की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि जिस समय कांग्रेस ने यह बिल लाया था, तब 10 हजार करोड़ की राशि नहीं दी जाती थी। आज एक लाख करोड़ से ज्यादा की राशि जी राम जी बिल के आधार पर बजट में प्रावधान है।
इससे रोजगार के अवसर बढेंगे, घटेंगे नहीं, लेकिन जो लोग चोरी करते थे, तब पूरा काम दर्शाया जाता था और कागज पर बिल बनाए जाते थे। लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे थे, वह चोरी नहीं की जा सकेगी।
दरअसल, संसद में ग्रामीण इलाकों में रोजगार की गारंटी देने वाला विधेयक पूर्ण बहुमत से पारित हो चुका है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने महात्मा गांधी के नाम की योजना सिर्फ इसलिए बदली है, ताकि महात्मा गांधी का नाम न रहे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस

