विकास के अभाव में लोग अपना लेते हैं नक्सलवाद का रास्ता: जदयू विधायक मनोज यादव
भागलपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक मनोज यादव ने कहा है कि अशिक्षा के अभाव में लोग नक्सलवाद का रास्ता अपना लेते हैं। अगर शिक्षा को पैर पसारने का मौका मिले, तो नक्सलवाद पैर पसारने से पहले ही दम तोड़ा देगा और विकास को प्राथमिकता मिलेगी।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विकास के अभाव में भी लोग नक्सलवाद का रास्ता अपना लेते हैं। इसी स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार की सरकार ने अपने शासनकाल में विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि विकास से संबंधित कामों में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाए। आज नीतीश कुमार की इसी सख्त कार्यशैली का नतीजा है कि नक्सलवाद मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुका है।
जदयू विधायक मनोज यादव ने नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए विकास कार्य भी गिनाए। उनके मुताबिक, मौजूदा समय में नीतीश कुमार बिहार के बांका जिले को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं। वे यहां पर अनवरत विकास से संबंधित काम करा रहे हैं। मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि बांका जिले को उद्योग का केंद्र बिंदु बनाया जाए, ताकि बड़ी संख्या में लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकते।
उन्होंने कहा कि बेलहर डैम का काम शुरू हो चुका है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यहां पर गंगा नदी का पानी आ सके और आने वाले दिनों में यह पानी कोझी डैम में भी आएगा। , फोरलेन का भी काम शुरू हो चुका है।
उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी और कहा था कि रेलवे के संबंध में जो परियोजना मौजूदा समय में लंबित पड़ी हैं, उसे तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है कि राज्य की जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा से ही विकास से संबंधित काम तेजी से कराए जा रहे हैं और अब नई सरकार में भी विकास को तरजीह दे रहे हैं। वैसे भी हमारी सरकार विकास के कार्य कराने के लिए जानी जाती है। हमारी सरकार समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
--आईएएनएस
एसएचके/वीसी

