‘मूत्र कांड’ का वीडियो वायरल, थैली में पेशाब भर कर शख्स ने की सबके सामने शर्मनाक हरकत, वीडियो में देखें पूरा मामला
क्राइम न्यूज डेस्क !!! दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर पीने के मामले के बाद अब मुंबई से एक घिनौनी हरकत सामने आई है. डोंबिवली में एक फल विक्रेता ने अपने ठेके के पास सड़क पर खड़े होकर प्लास्टिक की थैली में पेशाब कर दिया और फिर उसी हाथ से ग्राहकों को फल बेचना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यूरिन कांड का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये क्या हरकत है भाई!#Maharashtra : डोंबिवली निलजे इलाके में फल विक्रेता की शर्मनाक हरकत, पेशाब करने के बाद उसी ठेले में थैली रख फिर बेचने लगा फल#Dombivli pic.twitter.com/aFB2Eqt0B3
— NDTV India (@ndtvindia) September 22, 2024
ये क्या हरकत है भाई!#Maharashtra : डोंबिवली निलजे इलाके में फल विक्रेता की शर्मनाक हरकत, पेशाब करने के बाद उसी ठेले में थैली रख फिर बेचने लगा फल#Dombivli pic.twitter.com/aFB2Eqt0B3
— NDTV India (@ndtvindia) September 22, 2024
डोंबिवली के निलजे इलाके में एक शख्स फल बेच रहा है. एक फल विक्रेता ने प्लास्टिक की थैली में पेशाब कर दिया. उसने पेशाब से भरी प्लास्टिक की थैली ठेले पर रख दी. जब वह बैग में पेशाब कर रहा था तो महिलाएं भी वहां से गुजर रही थीं. इसके बाद उसने हाथ नहीं धोए और ग्राहकों को उसी हाथ से फल देना शुरू कर दिया.
पेशाब कांड का वायरल वीडियो
इस फल विक्रेता का पेशाब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शख्स की करतूत सामने आने के बाद मानपाड़ा पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी फल विक्रेता अली खान को हिरासत में ले लिया. इस शर्मनाक हरकत से लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपी फल विक्रेता अली खान से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के लोनी में जूस में पेशाब मिलाकर पीने का मामला सामने आया था. लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी.