वसई-विरार शहर महानगरपालिका चुनाव को लेकर एक्शन में प्रशासन, कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन
वसई,26 दिसंबर (आईएएनएस)। वसई–विरार शहर महानगरपालिका चुनाव 2026 को लेकर प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। 15 जनवरी 2026 को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन शुरू किया गया है।
शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 से इस प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत वसई (पश्चिम) स्थित जी.जी. कॉलेज में हुई, जहां सुबह और दोपहर के दो सत्रों में बड़ी संख्या में मतदान अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। यह प्रशिक्षण महानगरपालिका आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोजकुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पहले दिन अतिरिक्त आयुक्त (चुनाव) संजय हेरवाडे, उप-आयुक्त अर्चना दिवे तथा चुनावी प्रक्रियाओं के विशेषज्ञ महेश पोंक्षे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान की बारीकियों से अवगत कराया। यह प्रशिक्षण 27 और 28 दिसंबर को भी जारी रहेगा।
इस चुनाव के लिए 29 प्रभागों में कुल 1,432 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 7,850 से अधिक मतदान अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्रशासन इस चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक या विवाद के बिना कराने के लिए मतदान केंद्राध्यक्ष और मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 को तीन दिवसीय गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट का प्रत्यक्ष ‘हैंड्स-ऑन’ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही मॉक पोल, मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता सूची की जांच, चुनाव सामग्री का वितरण, मतदान से पहले और बाद की प्रक्रिया, तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विशेष जोर दिया गया।
अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे ने स्पष्ट कहा कि “चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है। हर अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी है कि वह प्रशिक्षण लेकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू बनाए।”
वहीं चुनाव नजदीक आते ही वसई–विरार की सियासत गरमाने लगी है। सभी राजनीतिक दल मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, वहीं प्रशासन की यह सख्ती और तैयारी साफ संकेत दे रही है कि वसई–विरार का चुनाव 2026 बेहद कड़ा, संवेदनशील और ऐतिहासिक होने वाला है।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

