'वंदे मातरम' पर जवाहर सिंह बेधम बोले, पीएम मोदी के नेतृत्व में संस्कृति को मिल रहा सम्मान
जयपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह मनाने के लिए पूरे देश से अपील की। उन्होंने कहा कि देश की जनता का जो भारी रेस्पॉन्स मिला है, वह साफ बताता है कि लोग राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम से जुड़े मुद्दों को दिल से पसंद करते हैं।
राजस्थान विधानसभा के सदस्य जवाहर सिंह बेधम ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश के साथ मनाने का आह्वान किया। जनता ने जिस उत्साह से इसे स्वीकार किया, वो दिखाता है कि लोगों को राष्ट्रप्रेम की बातें पसंद हैं और वे इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।'
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने ऐसे मुद्दों पर ध्यान ही नहीं दिया। न लोगों को राष्ट्र जागरण का समय दिया और न ही देश की संस्कृति-परंपराओं को सम्मान मिला। कांग्रेस अपने गोरखधंधों में उलझी रही और इसी वजह से आज जनता का भरोसा उनसे उठता जा रहा है। बिहार समेत कई राज्यों के हालिया चुनाव नतीजे इसका सबूत हैं, जहां कांग्रेस को मुश्किल से ही जमीन मिल पाई है।
मंत्री बेधम ने कहा कि सरकार में रहते हुए विकास कार्य और लोगों की शिक्षा-स्वास्थ्य की चिंता तो जरूरी है ही, साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और ऐतिहासिक गीत-गान को भी पुनर्जीवित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश इन सबको पूरी ईमानदारी से अपना रहा है और जनता इस दिशा में सरकार के साथ खड़ी है।
गोवा के एक नाइट क्लब में हुई दुर्घटना पर उन्होंने दुख जताया। जवाहर सिंह बेधम का कहना है कि यह बेहद दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे किसी भी आयोजन में सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए और सरकार को इसे लेकर गंभीर होना चाहिए।
--आईएएनएस
पीआईएम/वीसी

