Samachar Nama
×

उत्तराखंड: सीएम धामी के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत

देहरादून, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार की तरफ से त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को पहली किस्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर जारी कर दी है। यह सहायता राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के अंतर्गत दी गई है।
उत्तराखंड: सीएम धामी के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत

देहरादून, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड सरकार की तरफ से त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को पहली किस्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर जारी कर दी है। यह सहायता राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के अंतर्गत दी गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्रकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून को भेजा गया था। इसके बाद उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर की संयुक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट के आधार पर जिलास्तरीय समिति की स्वीकृति प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूर्ण कराया गया, जिसके पश्चात उक्त अधिनियमों के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करते हुए प्रथम किस्त का चेक एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को भेज दिया गया।

एंजेल की मौत देहरादून में कथित तौर पर नस्लीय अपशब्द को लेकर हुए जानलेवा हमले के बाद हुई थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को स्वयं एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने एंजेल की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी पर इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से बेहद आहत हैं और परिवार के दुख को पूरी तरह समझते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड सरकार इस जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय सुनिश्चित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

Share this story

Tags