उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल अमजिद अली खान को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता क्षेत्र के सोआन गांव में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल अमजिद अली खान शहीद हो गए। इस शहादत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में कहा गया, "हीरो कभी नहीं मरते। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात और पुलिस बल के सभी रैंक शहीद कांस्टेबल अमजिद अली खान के बलिदान को नमन करते हैं।"
पोस्ट में यह भी कहा गया कि कांस्टेबल अमजिद अली खान ने उधमपुर जिले के सोआन जंगल क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद के परिवार के दुख और दर्द में जम्मू-कश्मीर पुलिस उनके साथ खड़ी है।
कांस्टेबल अमजिद अली खान की शहादत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव पठानतीर मेंढर में शोक का माहौल है। उनके दोस्त और परिवार के लोग पुंछ जिले के सलवाह मेंढर सेक्टर स्थित उनके घर पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।
बता दें कि उधमपुर जिले के मजालता क्षेत्र के सोआन गांव में विश्वसनीय इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के साथ भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी।
--आईएएनएस
पीएसके

