कल्याण बनर्जी ने इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसिल होने पर जताई चिंता, बोले- यात्रियों को हो रही परेशानी
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने शुक्रवार को इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द किए जाने पर यात्रियों को होने वाली परेशानी पर चिंता जाहिर की।
कल्याण बनर्जी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों को बड़े पैमाने पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में जल्द ही कोई कदम उठाना होगा, ताकि स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो सके।
उन्होंने कहा कि मैंने भी इंडिगो की फ्लाइट्स के लिए टिकट बुक कराया था, लेकिन जैसे ही हमें बड़ी संख्या में विमानों के रद्द किए जाने के बारे में जानकारी मिली, तो मैंने फौरन एयर इंडिया के विमान का टिकट बुक करा दिया।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट्स के रद्द किए जाने की वजह से अन्य विमानों का किराया काफी बढ़ चुका है, जो किसी भी आम आदमी के लिए महंगा है। मौजूदा समय में विमान का किराया इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कोई आम इंसान उसका खर्च नहीं उठा पाएगा।
उन्होंने कहा कि आज नई दिल्ली से कोलकाता के लिए कोई भी फ्लाइट्स नहीं हैं। मौजूदा समय में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्यों केंद्र सरकार की तरफ से इस दिशा में किसी भी प्रकार का सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जा रहा है। इस वजह से आम यात्रियों को बड़े पैमाने पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फौरन केंद्र सरकार को कदम उठाना होगा, ताकि स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो सके, अन्यथा स्थिति आगे चलकर जटिल हो सकती है।
टीएमसी सांसद ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। यात्रियों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में इस सवाल का उठना लाजिमी है कि आखिर एविएशन मिनिस्टर क्या कर रहा है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आखिर क्यों केंद्र सरकार की तरफ से सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। निसंदेह यह बड़ी समस्या है, जिसका निराकरण होना चाहिए।
--आईएएनएस
एसएचके/डीएससी

