Samachar Nama
×

दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

बॉलीवुड में खान तिकड़ी कितनी मशहुर है ये तो सभी जानते है चाहे किसी के बारे में बात करों लेकिन सलमान की फैमिली के बारे में कभी भी किसी प्रकार की कोई अफवाह उडने पर सलमान भड़क उठते है लेकिन आज हम इस खान परिवार के भाईय़ो की एक ऐसी सच्चाई सामने लाए है जिसे
दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन
दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

बॉलीवुड में खान तिकड़ी कितनी मशहुर है ये तो सभी जानते है चाहे किसी के  बारे में बात करों लेकिन सलमान की फैमिली के बारे में कभी भी किसी प्रकार की कोई अफवाह उडने पर सलमान भड़क उठते है लेकिन आज हम इस खान परिवार के भाईय़ो की एक ऐसी सच्चाई सामने लाए है जिसे आपने शायद  ही कभी सुना होगा जी हां यूं तो सलमान ना कभी किसी के दबाव में आये और ना ही अपने फैमिली के किसी सदस्य को आने दिया।दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

फिर भी बॉलीवुड के एक विलेन के आगे सलमान और उनके भाई सर झुकाते सभी बाते मानते थे जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड के खुंखार विलेन शक्ति कपूर की शक्ति ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 1975 में आई फिल्म दो जासूस से की थी।इस फिल्म के बाद शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था।दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

गौरतलब है बॉलीवुड फिल्मों में विलेन से लेकर कोमेड़ियन तक के रोल कर चुके शक्ति कपूर को आज सब अच्छे से जानते है. शक्ति कपूर बचपन से ही बहुत शरारती हुआ करते थे। इन्हें बचपन में काफी बार स्कूल से इनकी शरारतों की वजह से बहार निकला गया था। एक समय शक्ति कपूर की इन शरारतों और स्कूल में ख़राब बर्तावों की वजह से इन्हें 3 स्कूलों से बाहर निकल दिया गया था।दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

जब शक्ति कपूर बॉलीवुड के स्टार बन गए थे और सलमान के पिता सलीम के साथ इनकी दोस्ती हो गई थी. जिस कारण सलमान के घर इनका आना जाना लगा रहता था। जब शक्ति कपूर सलीम के साथ दारू पीने उनके घर आया करते थे।इसी के दौरान  दारू पार्टी ख़त्म होने के बाद जब इनको दारू का शुरुर होता तो ये तीनो खान भाइयों को अपने पास बुलाते और उनसे डांस कराते थे, अगर कोई डांस नही करता तो उससे जबरदस्ती डांस करवाते और मजबूर ये तीनो डांस करते थे। क्योंकि इनको शक्ति से डर भी लगता था।दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

इस बात का जिक्र एक समय खुद सलमान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।जिससे जाहिर होता है सलमान आज तक इस बात को नहीं भूल पाए है।खैर वो बचपन था और शक्ति से खान परिवार के हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे है।दारू पीकर तीनों खान भाइयों से डांस करवाता था फिल्मों का ये विलेन

Share this story