ईशा अंबानी की ड्रेस छोड़िये शाही शादी में इस्तेमाल होगें मनीष मल्होत्रा के ये डिजाइनर बेशकीमती नैपकिन, कीमत जानकर होगी हैरानी
भारत के सबसे अमीर उघोगपित मुकेश अंबानी की बेटी की शादी होने जा रही है जी हां अंबानी परिवार ने एक बार फिर से अपना रुतबा दिखाना शुरु कर दिया है हाल ही में अंबानी परिवार ने बेटी ईशा की संगीत सेरेमनी आयोजित की थी उदयपुर के उदयविलास में होने वाली ये शाही संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने चार चांद लगाए थे जी हां हर किसी स्टार ने ईशा की संगीत का जश्न मनाया था।
सिर्फ देसी मेहमान ही नहीं बल्कि इस संगीत सेरेमनी में विदेशी मेहमानो ने भी शिरकत की थी साथ ही संगीत में कई उघोगपतियों का मिलान देखा गया आखिरकार ये अंबानी परिवार की बड़ी बेटी ईशा की शादी है जिसे रॉयल होना बनता है या फिर यूं कहे इस शादी के लिए तो शाही शब्द भी काफी छोटा साबित होता नजर आता है।
जी हां बता दें हाल ही में खबर आई थी कि संगीत सेरेमनी में ईशा अंबानी ने 90 करोड़ की हीरो से जड़ी ड्रेस पहनी थी जी हां गौरतलब है इतने में तो एक आम इसांन अपनी पूरी जिंदगी का खर्चा उठा ले उतने तो इस शाही शादी में सिर्फ दुल्हन के एक फंक्शन में पहने गये है।
अब लीजिए यदि हम शादी में ईशा की ड्रेस छोड़कर एक छोटी सी चीज की कीमत की बात करें तो बता दें इस शाही शादी में इस्तेमाल होने वाले नैपकिन्स को भी अच्छे से डिजाइन किया गया है जी हां आम तौर पर आपने सफेद कलर के मामूली से नैपकिन देखें होगें जिनकी कीमत लगाने में हमें ज्यादा समय नहीं लगता लेकिन ईशा अंबानी की शादी के नैप्किन्स की बात करें तो
बता दें इन नैप्किन्स को बॉलीवुड के मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है उन्होनें ना सिर्फ ईशा के कपड़े डिजाइन किये है बल्कि मनीष ने शादी में इस्तेमाल होने वाले नैपकिन्स पर भी अपनी डिजाइनर की मुहर लगाई है इन नैपकिन्स की कीमत लाखो में बताई जा रही है जिस पर एक पैंडल भी लगा है इस नैपकिन की स्टाइल के साथ ही इसे प्लेट में सजाने का स्टाइल भी अनोखा है।जिससे जाहिर होता है कि ईशा की शादी काफी रॉयल होने वाली है।


