Samachar Nama
×

सिलसिला बदलते रिश्तों की कहानी में आएगा ये बड़ा ट्वीस्ट, बदल जाएगी पूरी कहानी

टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में लगातार कोई ना कोई ट्वीस्ट आता ही जा रहा है ऐसे में दर्शक भी इसे काफी इंजोय कर रहे है अब लीजिए दर्शको के लिए एक बार फिर से शो की कहानी करवट लेगी जी हां क्योंकि इस समय मौली को नंदिनी
सिलसिला बदलते रिश्तों की कहानी में आएगा ये बड़ा ट्वीस्ट, बदल जाएगी पूरी कहानी
सिलसिला बदलते रिश्तों की कहानी में आएगा ये बड़ा ट्वीस्ट, बदल जाएगी पूरी कहानी

टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में लगातार कोई ना कोई ट्वीस्ट आता ही जा रहा है ऐसे में दर्शक भी इसे काफी इंजोय कर रहे है अब लीजिए दर्शको के लिए एक बार फिर से शो की कहानी करवट लेगी जी हां क्योंकि इस समय मौली को नंदिनी और कुणाल के रिश्ते के बारें मे सबकुछ पता चल चुका है।

वही शो में कुणाल के अलावा सभी नंदिनी से पूरी तरह से नफरत करने लगे है ऐसे में नंदिनी के पति राजवीर महिला संस्था को बुला कर नंदिनी की मूंह काला करवाता है अब क्योंकि नंदिनी ये समझ चुकी है कि मौली के साथ उसकी बहुत बड़ी गलती हो गई।

इधर बात यदि मौली की करें तो दीदा किसी भी तरह कुणाल और मौली को वापस साथ लेना चाहती है और इसी कारण वो हार्ट अटैक का नाटक भी करती है।बता दे ऐसे में मौली और कुणाल साथ में तो आते है लेकिन ये साथ हमेशा का है या फिर कुछ पल का ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चल पाएगा।सिलसिला बदलते रिश्तों की कहानी में आएगा ये बड़ा ट्वीस्ट, बदल जाएगी पूरी कहानी

वहीं शो में आने वाले ट्वीस्ट की बात करें तो शो में दो साल का लीप आने वाला है जिसमें सबसे बड़ा बदलाव नंदिनी की जिंदगी में आएगा जी हां बता दें दरअसल शो में अब नंदिनी दो साल बाद बिजनेस वुमन के रुप में दिखाई देंगी वही कुणाल और मौली की जिंदगी दो साल बाद क्या होती है ये देखना दिलचस्प होगा।

https://www.instagram.com/p/BoEFEcZDHNF/?taken-by=dhamidrashti

शो में लगातार आ रहे इस ट्वीट्स्ट से शो टीआरपी की लिस्ट में ठीक ठाक स्तर पर है।बता दें शो इस समय रात 11 बजे प्रसारित किया जा रहा है वही शो को वूट एप पर भी देखा जा सकता है।

 

https://www.instagram.com/p/BnoiB49nnje/?taken-by=dhamidrashti

Share this story