जिंदगी बदलने में माहिर है ये बॉलीवुड फिल्में, नं 3 से रहा खास नाता
बॉलीवुड में यूं तो कई फिल्में बनती है लेकिन इस लिस्ट में आज हम उन फिल्मों की बात कर रहे है जो कि हर किसी की जिंदगी बदलने में माहिर होती है जैसा कि हम जानते है हर एक फिल्म से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है हर कोई अपने मन और अपनी लाइफस्टाल को देखते हुए कोई फिल्म देखने का निर्णय करता है ऐसे में यदि कोई फिल्म दर्शको की आबरु को छू जाए तो वो काफी कामगर होती है आइए आज बात करते है कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे मेः
3 Idiots-तीन इंजीनियर स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक सुपरहिट फिल्मों में से एक है।राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर भी थे।फिल्म में मार्क्स कम आने पर फिर से जग उठने को विवरण को बेहतर तरीके से पेश किया गया है।आज बहुत से स्टूडेंट्स मार्क्स कम आने से जीवन में हार मान लेते है लेकिन ये फिल्म उन्हें फिर से जगना सीखाती है।
तारे जमीं पर– ये फिल्म 8 साल के एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसकी आर्ट्स, इमेजनरी, और क्रिएटिविटी गजब की होती है लेकिन पैरेंट्स् ऐसे बच्चे को हूनर को ना समझ कर उसे निकम्मा मानने लगते है।फिल्म में साफ तौर पर दिखाया गया है कि पढ़ाई ही सबकुछ नहीं है हर किसी का अपना टैलेंट होता है बस जरुरत है तो इसे खोजने की समझने की।
स्लमडॉग करोड़पति– यह फिल्म मुंबई के उन दो लड़को के बीच में घूमती है जो बचपन में दंगो के कारण अलग हो गए थे व झोपड़पट्टी में रहते है। उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों व बुरे लोगो का सामना किया जिस कारण उनमे से एक गलत रास्ते पर चल पड़ा तो वही दूसरे ने मेहनत का रास्ता चुना।वही फिल्म में साफ तौर पर दिखाया गया है कि गलत रास्ते पर चलने का अंजाम हमेशा गलत ही होता है। अगर आपको लगता है की आपकी जिंदगी में कई मुश्किलें है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
आई एम कलाम– बॉलीवुड की ये फिल्म 12 वर्षीय बुद्धिमान लड़के की कहानी है। गरीबी व अभाव के बावजूद भी वह अपने जीवन में सभी तरह के हालातो से प्रसन्नतापूर्वक जूझता है व अपने परिवार की आर्थिक सहायता के लिए सड़क पर एक छोटे से होटल पर काम करता है व शाम को अपनी पढाई करता है।जिसमें वह हर रोज टीवी पर एपीजे अब्दुल कलाम को देखकर व उहे सुनकर इतना प्रभावित होता है की अपना नाम बदलकर कलाम रख लेता है व अपने सपनो को पूरा करने की ठान लेता है। फिल्म दर्शाती है की कैसे नियति व किस्मत को अपने से बदला जा सकता है।फिल्म काफी हिट थी।
इकबाल- ये फिल्म भी ब़ॉलीवुड की प्रेरणादायक फिल्मों में से एक है जिसमे एक किसान के बेटे की कहानी है जो क्रिकेट के प्रति काफी रूचि रखता है। और सबसे बड़ी बात ये है की वह न सुन सकता है और न ही बोल सकता है परन्तु वह इन चीज़ को नकारते हुए इन्हे अपने जूनून के बीच में नहीं आने देता वह अपनी मेहनत व अनुशासन से अपनी मंजिल को पा लेता है।
लक्ष्य– बॉलीवुड की इस फिल्म ने भी हर किसी को मोटिवेट किया है।लक्ष्य फिल्म में वो कहानी है जहां नौजवान अपना लक्ष्य तय किये बिना ही अपनी जवानी मौज मस्ती में गुजार देते है लेकिन जब जब समय करीब आने लगता है उनके हाथ में कुछ नहीं होता ऐसे में अपने को किसी काम का नहीं मान पाते खैर इस फिल्म में फिर से जाग उठने की प्रेरणा भी दिखाई गई है।जहां अपने परिवार, प्यार को पीछे छोड़ अपना लक्ष्य पाने में नौजवान कड़ी मेहनत करते दिखते है।

