दुष्कर्म की घटना को पुलिस ने माना झूठा मगर 18 दिन बाद उसी केस में दर्ज की FIR, जानें क्या हैं पूरा मामला ?

न्यू आगरा थाना पुलिस किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को गलत बता रही थी। वही पुलिस ने इसी घटना को सच मानते हुए 18 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है. लड़की के समुदाय के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
न्यू आगरा के मऊ क्षेत्र की रहने वाली युवती ने 28 अप्रैल को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि 26 अप्रैल को वह घर के गेट पर खड़ी थी। तभी पड़ोसी भाई ने उसे बुलाया और शैम्पू लाने को कहा. शैंपू लाने पर उसने घर के गेट के अंदर आकर देने को कहा। जैसे ही वह अंदर गई, उसने उसे खींच लिया और दरवाजा बंद कर दिया। मुंह बंद कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसका वीडियो बनाया.
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
इसके बाद वह वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर दोबारा घर आने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद निषाद महासभा आगरा के लोग लड़की के समर्थन में आ गये. गुरुवार की रात थाने के घेराव के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब निषाद महासभा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.