दूल्हे को दहेज में बुलेट मांगना पड़ा महंगा, फेरों के बाद भी लड़की ने पोछा सिंदूर, तोड़ी शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दहेज के लालच की शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बुलेट बाइक न मिलने पर शादी समारोह में बवाल हो गया। आरोप है कि दूल्हा पक्ष ने न सिर्फ दुल्हन पक्ष के साथ मारपीट की, बल्कि विवाह समारोह में आए न्योते की रकम भी लूटकर फरार हो गए। दुल्हन पक्ष की ओर से अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
सात लाख रुपये पहले ही दे चुका था दुल्हन पक्ष
घटना औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनपुर की है। यहां के अवनीश कुमार ने अपनी बेटी की शादी फूटा के नगरा गांव में तय की थी। उन्होंने बताया कि शादी तय होने के बाद दूल्हा पक्ष ने 7 लाख रुपये दहेज के रूप में मांगे थे, जो उन्होंने पहले ही दे दिए थे। शादी समारोह के लिए बाबरपुर कस्बा में एक गेस्ट हाउस बुक किया गया था, जहां पूरे धूमधाम से बारात का इंतज़ार हो रहा था।
बुलेट बाइक की डिमांड ने मचाया बवाल
तय समय पर बारात पहुंची और कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गीत-संगीत और व्यंजन व्यवस्था चल रही थी कि अचानक दूल्हा पक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर दी। जब दुल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई और थोड़ा समय मांगा, तो दूल्हा पक्ष भड़क गया और कहासुनी मारपीट में बदल गई।
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट और लूट की वारदात
गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में देखा गया कि दूल्हा पक्ष के कुछ लोग दुल्हन के घरवालों से झगड़ते हैं और मारपीट करते हैं। आरोप है कि इसके बाद वे लोग विवाह में आए न्योते की बड़ी रकम लूटकर वहां से भाग गए।
अवनीश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
दुल्हन के पिता अवनीश कुमार ने बताया, "हमने शादी के पहले ही 7 लाख रुपये लड़के वालों को दे दिए थे। तय समय पर बारात आई और टीका होने लगा। तभी लड़के वालों ने कहा कि उन्हें बुलेट बाइक चाहिए। हमने कहा कि अभी नहीं है, कुछ समय दीजिए। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। साथ ही शादी में आए मेहमानों द्वारा दिए गए न्योते के पैसे भी लेकर फरार हो गए।"
पुलिस ने शुरू की जांच, दूल्हा पक्ष की तलाश जारी
दुल्हन पक्ष की शिकायत पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब दूल्हा पक्ष की पहचान कर रही है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि मारपीट और लूटपाट की घटना दहेज के विवाद में हुई।
दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक कुरीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकारें दहेज के खिलाफ कानून बना चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में आज भी बुलेट बाइक और नगद पैसों के लिए रिश्ते तोड़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं।