दो बच्चों का बाप रात को पहुंचा गर्लफ्रेंड से मिलने...परिजनों ने पकड़कर दी ऐसी खौफनाक सजा सुनकर यमराज को भी आ जाए पसीने
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। शव की हालत देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। शव के नाखून प्लास्टर सहित उखाड़ दिए गए थे और हत्यारों ने उन्हें गर्म चिमटों से दागा था तथा नाक और कान में पेंच भी ठूंस दिए थे। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह शादीशुदा होते हुए भी किसी दूसरी लड़की के साथ संबंध में था। जिस लड़की के साथ युवक का प्रेम प्रसंग था, उसका परिवार उससे नाराज था।
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी कल्लू का बेटा बीनू रैदास पेंटर का काम करता था। बीनू एक पैर से विकलांग था। उसकी शादी छह साल पहले पड़ोसी गांव पहाड़पुर में हुई थी। बीनू की दो बेटियाँ हैं रंगेल और गोल्लक। बताया जा रहा है कि ससुराल आते-जाते बीनू का एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया, जिसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों को हो गई।
देर रात प्रेमिका के घर पहुंचा था बीनू
रविवार की सुबह अयाह थाना क्षेत्र के गांव में काम करने गई थी। इस दौरान प्रेमिका ने युवक को गांव में बुला लिया। काम खत्म कर लौटते समय बीनू रात में लड़की के घर पहुंच गया। आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से घात लगाए बैठे युवती के परिजनों ने देर रात बीनू को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हत्या कर दी। प्लास से नाखून और पैर के नाखून उखाड़ लिए गए और नाखूनों को गर्म चिमटे से छेद दिया गया तथा नाक और कान में पेंच डाल दिए गए। इससे युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है
पुलिस को जब शव मिलने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीनू के परिजनों को घटना की जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उनकी पत्नी बचोल देवी, बेटे अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज और दो अज्ञात समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।