Samachar Nama
×

तेजस्वी आत्ममंथन करें नहीं तो अगले चुनाव में राजद का यही होगा हाल: अरुण भारती

पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी सांसदों के साथ वार्ता की। इस वार्ता को लेकर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पोस्ट के माध्यम से तंज कसा। रोहिणी के पोस्ट पर समर्थन करते हुए लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ लीपापोती करेंगे तो जाहिर है जो हाल इस चुनाव में हुआ, वही अगले चुनाव में भी होगा।
तेजस्वी आत्ममंथन करें नहीं तो अगले चुनाव में राजद का यही होगा हाल: अरुण भारती

पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी सांसदों के साथ वार्ता की। इस वार्ता को लेकर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पोस्ट के माध्यम से तंज कसा। रोहिणी के पोस्ट पर समर्थन करते हुए लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ लीपापोती करेंगे तो जाहिर है जो हाल इस चुनाव में हुआ, वही अगले चुनाव में भी होगा।

तेजस्वी के सांसदों के साथ संवाद पर रोहिणी आचार्य ने एक्स पोस्ट में लिखा कि समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी खुद आत्ममंथन करने और जिम्मेदारी लेने की है। अपने इर्द-गिर्द कब्जा जमाए बैठे चिन्हित गिद्धों को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी। बाकी तो ये जो पब्लिक है न, वो सब जानती समझती है।

रोहिणी के पोस्ट पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि जो मैं कहना चाहता हूं, वह रोहिणी आचार्य पहले ही कह चुकी हैं। इसलिए मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जब विपक्ष के नेता पार्टी और हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तो यह एक ईमानदार आकलन होगा। लीपापोती करेंगे तो आगामी चुनावों में वही हाल होगा।

सिंगर एआर रहमान के बयान पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह गलत है। हमारा देश संविधान से चलता है और अगर यह संविधान से चलता है, तो उस समय को याद करें जब एआर रहमान बड़ी फिल्में और हिट गाने बनाते थे। वे हालात आज भी हैं और पहले भी थे। इसके उलट कहना और खुद को पीड़ित दिखाना पूरी तरह गलत है। संविधान किसी भी जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव की इजाज़त नहीं देता।

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा गठबंधन को मिली जीत पर लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने कहा कि भाजपा-एनडीए को प्रचंड बहुमत प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह प्रचंड विजय पीएम मोदी की विकासोन्मुखी नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और डबल इंजन सरकार पर अटूट विश्वास का प्रतिफल है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags