Samachar Nama
×

तरुण चुघ का राहुल गांधी से सवाल, 'अपने नेताओं को हिंदू धर्म पर हमले का खुला लाइसेंस दिया है?'

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस के भ्रष्ट युवराज-युवरानियों की मंडली खुलेआम भारत, भारतीयता, सनातन और देवी-देवताओं का अपमान करने के विदेशी एजेंडे पर काम कर रही है। चुघ ने कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि विदेशी मालिकों से मिली 'सुपारी राजनीति' है।
तरुण चुघ का राहुल गांधी से सवाल, 'अपने नेताओं को हिंदू धर्म पर हमले का खुला लाइसेंस दिया है?'

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस के भ्रष्ट युवराज-युवरानियों की मंडली खुलेआम भारत, भारतीयता, सनातन और देवी-देवताओं का अपमान करने के विदेशी एजेंडे पर काम कर रही है। चुघ ने कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि विदेशी मालिकों से मिली 'सुपारी राजनीति' है।

तरुण चुघ ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का देवताओं पर आपत्तिजनक बयान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सनातन धर्म का मजाक उड़ाना कांग्रेस की सोच का असली चेहरा सामने लाता है। देश की जनता ऐसे अपमान का जवाब देना अच्छी तरह जानती है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ हिंदू धर्म का अपमान करना और समाज में धार्मिक घृणा फैलाना रह गया है? क्या यह पार्टी की सुविचारित रणनीति का हिस्सा बन चुका है? एक तरफ तेलंगाना के कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, दूसरी तरफ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू बच्चों की धार्मिक अभिव्यक्ति रोकने की बात करते हैं। क्या राहुल गांधी ने अपने मुख्यमंत्रियों को हिंदू धर्म पर हमले का खुला लाइसेंस दे दिया है?

चुघ ने कहा कि जब तेलंगाना में एआईएमआईएम नेता ने अपमानजनक बयान दिया, तब भी कांग्रेस ने जुबली हिल्स चुनाव में उसे समर्थन दिया और कार्रवाई नहीं की। रेवंत रेड्डी ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस मतलब मुसलमान और मुसलमान मतलब कांग्रेस, यही कांग्रेस की वोट-बैंक मानसिकता है।

उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी खुद भगवानों की फोटो लेकर घूमते रहे, लेकिन ईश्वर के नाम पर शपथ नहीं ली। डीएमके, जो कांग्रेस की साझेदार है, ने 'सनातन धर्म का समूल नाश' नामक सम्मेलन किया था, कांग्रेस ने इस पर भी चुप्पी साध ली।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस 'मुस्लिम लीग माओवादी' बनती जा रही है। संस्थानों का अपमान, संसद की गरिमा गिराना, हिंदू धर्म के प्रति घृणा फैलाना, यह सब अर्बन नक्सल मानसिकता की पुष्टि करता है। जब मौलाना मदनी ने जिहाद पर बयान दिया, तब कांग्रेस नेता इमरान मसूद उसकी व्याख्या लेकर सामने आ गए। यही इमरान मसूद पहले प्रधानमंत्री पर हिंसक टिप्पणी कर चुके हैं और बाद में कांग्रेस सांसद बने।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

Share this story

Tags