Samachar Nama
×

तान्या मित्तल संग अफेयर की अफवाहों पर अमाल मलिक ने लगाया विराम, फैंस से की खास अपील

मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का समापन होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स चर्चा में बने हुए हैं। संगीतकार अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तान्या मित्तल संग अफेयर की अफवाहों पर विराम लगाया। अमाल ने फैंस से खास अपील भी की।
तान्या मित्तल संग अफेयर की अफवाहों पर अमाल मलिक ने लगाया विराम, फैंस से की खास अपील

मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का समापन होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स चर्चा में बने हुए हैं। संगीतकार अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तान्या मित्तल संग अफेयर की अफवाहों पर विराम लगाया। अमाल ने फैंस से खास अपील भी की।

अमाल ने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें और साथी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर अफेयर की अफवाहें उड़ाना बंद करें। अमाल ने स्पष्ट किया कि शो में हुई उनकी नजदीकियां सिर्फ टास्क का हिस्सा थीं और इसे किसी बेवकूफाना रोमांस में बदलना गलत है।

अमाल ने पोस्ट में लिखा, "शो में होस्ट या गेस्ट के कहने पर टास्क के लिए जोड़ी बनाना या डांस करना पड़ता है। यह चैनल का क्रिएटिव फैसला होता है, लेकिन दर्शक और फैंस इसे लगातार रोमांस की अफवाहों में बदल रहे हैं। मैं तान्या मित्तल का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने सीजन में मेरी बहुत देखभाल की और ख्याल रखा।

उन्होंने कहा कि गुस्से में या उन्हें चिढ़ाने के लिए कही गई कुछ बातों से तान्या और उनके फैंस को दुख पहुंचा होगा, इसके लिए वे सच में माफी मांगते हैं। लिखा, "मैं तान्या से इसके लिए माफी भी मांगता हूं।"

अमाल ने आगे बताया कि ऐसी बातें शो में होती रहती हैं, इससे इंसान अपनी कमियों को समझता है और उन पर काम करता है। लेकिन वे फैंस से अनुरोध करते हैं कि अब उन्हें और तान्या को एक-दूसरे से जोड़ना बंद करें। लगातार ऐसा करने से तान्या की इमेज खराब हो रही है, जो किसी भी लड़की के साथ नहीं होना चाहिए। अमाल ने स्वीकार किया कि दर्शकों को उनकी दोस्ती और यारी पसंद आई, लेकिन दोनों तरफ के फैंस को लोगों की पर्सनल स्पेस का सम्मान करना सीखना चाहिए।

अमाल ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि अब कीचड़ उछालना बंद करें और उन्होंने तान्या के फैंस से भी सम्मानजनक व्यवहार करने का अनुरोध किया।

'बिग बॉस 19' में अमाल और तान्या की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी। शो के फिनाले में गौरव खन्ना विजेता बने, जबकि अमाल टॉप 5 में पहुंचे थे।

--आईएएनएस

एमटी/एएस

Share this story

Tags