Samachar Nama
×

थाईवान की स्वाधीनता बंद गली है

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय ने बुधवार को नियमित न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया। इस दौरान संवाददाता ने पूछा कि लाई छिंगत ने हाल में अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने के लिए 40 अरब अमेरिकी डॉलर का विशेष बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस पर चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय की क्या टिप्पणी है?
थाईवान की स्वाधीनता बंद गली है

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय ने बुधवार को नियमित न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया। इस दौरान संवाददाता ने पूछा कि लाई छिंगत ने हाल में अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदने के लिए 40 अरब अमेरिकी डॉलर का विशेष बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस पर चीनी राज्य परिषद के थाईवान कार्यालय की क्या टिप्पणी है?

इसके जवाब में प्रवक्ता चू फंगल्येन ने कहा कि थाईवान मामला चीन का अंदरूनी मामला है। थाईवान मुद्दे का निपटारा करना खुद चीनी लोगों का मामला है। इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है। लाई छिंगत के प्रशासन ने निजी लाभ से थाईवान की स्वाधीनता में लगातार उत्तेजक कार्रवाई की और रक्षा बजट में लगातार वृद्धि की। लाई छिंगत बाहरी शक्ति पर निर्भर रहने और सैन्य तरीके से थाईवान की स्वाधीनता की कुचेष्टा करता है। यह थाईवान के लोगों की सुरक्षा और लाभ के लिए खतरा है। थाईवान की स्वाधीनता एक बंद गली है। बाहरी लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, जबकि पुनरेकीकरण रोका नहीं जा सकता। थाईवान की स्वाधीनता की पक्षधर की सभी कुचेष्टा नष्ट करने के लिए हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति, दृढ़ आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय और शक्तिशाली क्षमता है। हम बाहरी शक्तियों के हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करते हैं और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Share this story

Tags