स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 के दौरान स्विगी ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की घोषणा की

• स्विगी के डिलीवरी पार्टनर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में सुलभ शौचालयों का निशुल्क प्रयोग कर सकेंगे
• 2030 तक कंपनी ने अपनी डिलीवरी फ्लीट को 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया
• स्विगी ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर 2030 तक 100 प्रतिशत रेस्टोरेंट्स में पैकेजिंग के जिम्मेदार विकल्पों को अपनाने का साझा लक्ष्य भी निर्धारित किया
नई दिल्ली, 12 मार्च, 2025: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड कन्वीनियंस प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy Ltd, NSE: SWIGGY / BSE: 544285) ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। स्विगी ने स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट 2025 के पहले संस्करण के दौरान यह घोषणा की। इस साझेदारी के तहत मुंबई, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली एनसीआर समेत प्रमुख शहरों में स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स बिना किसी शुल्क के सुलभ शौचालयों का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बस स्विगी एप पर अपना रजिस्ट्रेशन दिखाना होगा।
इस महत्वपूर्ण पहल के साथ-साथ स्विगी ने उत्सर्जन कम करने, सर्कुलर बदलाव को गति देने, नेटवर्क एवं समुदायों को सशक्त करने, आजीविका समृद्ध करने एवं समावेशी कार्यबल बनाने, व्यंजनों की विविधता एवं फूड इंटेग्रिटी को बढ़ावा देने, डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए काम करने, कॉरपोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता लाने और डिजिटल सस्टेनेबिलिटी को गति देने जैसे सभी 8 महत्वपूर्ण स्तंभों को लेकर अपने लक्ष्य की घोषणा भी की।
दिल्ली में मंगलवार को आयोजित स्विगी सस्टेनेबिलिटी समिट के दौरान स्विगी ने 2030 तक अपने डिलीवरी फ्लीट को 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि उसने 2030 तक अपने सभी रेस्टोरेंट पार्टनर्स को पैकेजिंग के जिम्मेदार विकल्पों को अपनाने में मदद करने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने सालाना आधार पर अपने सीधे परिचालन में खाने की बर्बादी को 25 प्रतिशत तक कम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है। इसके लिए वैल्यू चेन में ऑटोमेशन एवं प्रोसेस में सुधार किया जाएगा। स्विगी यह भी सुनिश्चित करेगी कि इस साल के आखिर तक सभी उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त किया जाए, जिससे किसानों की स्थिति में सुधार होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान मिलेगा। कंपनी ने कौशल विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई और स्विगी स्किल्स जैसे प्रोग्राम्स की मदद से अपनी वैल्यू चेन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। कंपनी 2030 तक स्विगी की वैल्यू चेन में उद्यमी, डिलीवरी पार्टनर एवं कर्मचारी समेत विभिन्न भूमिकाओं में जोड़ते हुए 1,00,000 महिलाओं को भी सशक्त करेगी।
स्विगी ने अपनी वैल्यू चेन में खाने की बर्बादी को कम करने और भूख की समस्या के समाधान की दिशा में लक्ष्य करते हुए जनवरी, 2025 में लॉन्च किए गए अपने प्रोग्राम स्विगी सर्व्स की लॉन्चिंग के दौरान यह प्रतिबद्धता भी जताई थी कि अपने वैल्यू नेटवर्क एवं रणनीतिक साझेदारियों का लाभ उठाते हुए कंपनी 2030 तक 10 करोड़ भोजन वितरित करेगी। कंपनी ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स की खाने की बर्बादी को रोकने के लिए रॉबिन हुड आर्मी के साथ साझेदारी का भी एलान किया है। सस्टेनेबिलिटी समिट के दौरान स्विगी ने 2030 तक व्यंजनों की विविधता को बढ़ावा देने, घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहित करने, पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने और 100 स्थानीय ब्रांड्स को विकास में मदद करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
सम्मेलन के दौरान स्विगी के एमडी एवं ग्रुप सीईओ श्री श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘11 साल पहले जब हमने स्विगी की शुरुआत की थी, उस समय हमारा फोकस अपने उपभोक्ताओं को सहूलियत प्रदान करना था। अब हम सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनी बन चुके हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अब हमारी जिम्मेदारी मात्र अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण के अधिक अनुकूल एवं समावेशी भविष्य की दिशा में सक्रियता से योगदान देना भी हमारी जिम्मेदारी है। आज सस्टेनेबिलिटी की दिशा में हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए, उनसे जिम्मेदारी से विकास की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि होती है। एक ऐसा विकास, जिससे समावेश को बढ़ावा मिले, समुदाय सशक्त हों और पर्यावरण के अनुकूल इनोवेशन को गति मिले। टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन का लाभ लेते हुए हमारा उद्देश्य सार्थक बदलाव लाना और ऐसे समाधान प्रदान करना है, जिन्हें अन्य स्थानों पर भी अपनाया जा सके। इनके माध्यम से हमारी पर्यावरणीय एवं सामाजिक चुनौतियों का सामना करने की राह निकलेगी।’
सस्टेनेबिलिटी को लेकर कंपनी के लक्ष्य से किस तरह से डिलीवरी पार्टनर्स को फायदा होगा, इस बारे में स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ‘डिलीवरी पार्टनर्स हमारे ऑपरेशंस का अहम स्तंभ हैं और हम उनकी सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस बात को समझते हैं कि लंबे समय तक सड़क पर रहने, ट्रैफिक से निकलने, हर तरह के मौसम का सामना करने और सुगमता के साथ फूड डिलीवर करने के दौरान उन्हें किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सुलभ इंटरनेशनल के साथ हमारी साझेदारी उनकी ऐसी ही महत्वपूर्ण जरूरत को पूरा करने और स्वच्छता तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत के प्रमुख शहरों में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए हमारा लक्ष्य उनके रोजाना के अनुभव को बेहतर बनाना और उनके कल्याण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती देना है।’
सुलभ इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट श्री कुमार दिलीप ने कहा, ‘लाखों डिलीवरी पार्टनर्स के सम्मान एवं उनकी सुविधा को प्राथमिकता देते हुए स्विगी की इस पहल की हम सराहना करते हैं। यह साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है। इसके माध्यम से हम स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स को बिना शुल्क के सुलभ शौचालयों का प्रयोग करने की अनुमति देंगे। समावेशी सस्टेनेबिलिटी और एसडीजी 6 को लेकर हमारी प्रतिबद्धता और स्वच्छ एवं ज्यादा रहने के योग्य शहर बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों की पुष्टि करते हुए स्विगी की इस प्रतिबद्धता की हम सराहना करते हैं। व्यापक हित के लक्ष्य के साथ इस तरह के गठजोड़ स्विगी एवं हमारे, दोनों के लिए प्रेरणादायक हैं। हम अन्य भारतीय शहरों में भी इसे विस्तार देने की उम्मीद करते हैं।’
सुलभ इंटरनेशनल ने भारत के विभिन्न शहरों में सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए हैं। इस प्रयास को पद्म भूषण, मैग्सेसे अवार्ड, यूनाइटेड नेशंस सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट अवार्ड्स, गांधी शांति पुरस्कार, यूएसएड पुरस्कार और स्टॉकहोम वाटर प्राइज से सम्मानित किया जा चुका है। इस पहल को श्री बिल गेट्स से भी सराहना मिली है। उन्होंने अपने फाउंडेशन के तहत शौचालयों को प्रमुख फोकस एरिया के रूप में चिह्नित किया है।