Samachar Nama
×

स्वास्थ्य और शिक्षा में मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना दिला रही मजबूत शुरुआत

सूरत, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात के सूरत में मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना से राज्य के नौनिहालों को शिक्षा और स्वास्थ्य में मजबूत शुरुआत मिल रही है।
स्वास्थ्य और शिक्षा में मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना दिला रही मजबूत शुरुआत

सूरत, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। गुजरात के सूरत में मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना से राज्य के नौनिहालों को शिक्षा और स्वास्थ्य में मजबूत शुरुआत मिल रही है।

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, लेकिन कुपोषण बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता पर भी असर डालता है। इसी चुनौती से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ नौनिहालों को पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता भी मिल रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों को मजबूत शुरुआत मिल रही है।

सूरत स्थित पीएम श्री कवास प्राथमिक विद्यालय की छात्रा अंशिका ने बताया कि हमारे स्कूल में अल्पाहार मिलता है। नाश्ते में कई तरह की चीजें होती हैं, जिससे हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है।

ग्रामीण इलाकों में माता-पिता के काम पर जाने की वजह से कई बार बच्चों को बिना नाश्ता किए स्कूल आना पड़ता है, जिसके चलते बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और उनकी अटेंडेंस में गिरावट होती है, लेकिन मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना से बच्चों की अटेंडेंस में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, साथ ही कुपोषित बच्चों की संख्या भी घटी है। कुल मिलाकर, यह योजना नौनिहालों के ऑल-राउंड डेवलपमेंट में अहम रोल निभा रही है।

पीएम श्री कवास प्राथमिक विद्यालय की उप शिक्षक हेमा पटेल ने कहा कि बच्चों के लिए इस योजना के तहत अल्पाहार की सुंदर और अच्छी व्यवस्था की जाती है, नाश्ता दिया जाता है।

मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना के तहत गुजरात के 32,265 प्राइमरी स्कूलों के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को पोषणयुक्त नाश्ता मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 617.67 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।

गांधीनगर पोषण आहार की असिस्टेंट कमिश्नर हीरल ने बताया कि 617.67 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। स्कूल के लिए सरकार की योजना काफी अच्छी है।

गुजरात सरकार मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना जैसी अनेक संवेदनशील पहलों के जरिये न केवल 'अटल नेतृत्व, अनवरत विकास' के संकल्प को साकार कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पढ़ाई भी, पोषण भी' के लक्ष्य को भी पूरा कर रही है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

Share this story

Tags