SSR Death Case: सुशांत मामले में आगे क्या है सीबीआई का प्लान, जाने सिर्फ यहां
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच पिछले चार दिनों से लगातार सीबीआई कर रही है। सीबीआई की टीम काफी तेजी से इस मामले की जांच कर रही हैं। जिससे ये साबित हो रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की गुत्थी पूर दुनिया के सामने सुलझती हुई नजर आएंगी। सुशांत मामले की जांच को अब तक सीबीआई ने कई स्तर से की जिसमे कई सारी बाते भी सामने आई है। सुशांत सिंह राजपूत के करीबी और संदिग्धों के साथ सीबीआई की पूछताछ और अभिनेता के घर पर जाना सुसाइड सीन को क्रिएट करके मामले को समझने की कोशिश से लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दर्ज बयानों पर भी सीबीआई की पैनी नजर है। अब खबरें सामने आ रही है कि सीबीआई आज यानी मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमुअल को रिया चक्रवर्ती का करीबी बताया जाता है। जो इस केस की मुख्य आरोपी है सुशांत के पिता के के सिंह के द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार। वैसे आइए जानते है कि आज सीबीआई का प्लान क्या है और वो इस मामले में क्या क्या करने वाली है।
सीबीआई का प्लान
1— आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट से आज पूछताछ कर सकती है।
2— सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी कराएगी सीबीआई। सीबीआई की एफएसएल लैब में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी होगी। साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में सुशांत के दिमाग का अध्ययन होगा।
3— फॉरेंसिक टीम सुशांत के नोट्स मैसेज का भी अध्ययन करेगी।
4— खबरों में कहा जा रहा है कि आज सीबीआई इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए आज समन भेज सकती है।
इसके अलावा सीबीआई की टीम जहां ठहरी हुई है डीआरडीओ (DRDO) गेस्ट हाउस में वहां पर मुंबई पुलिस के अधिकारी पहुंच गए है। जहां पर इस मामले से जुड़ी कई जानकारी मुंबई पुलिस के अधिकारी से सीबीआई ले सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता ने बीते 14 को अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली थी। वहीं कई लोगों का कहना था कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की है।
Asha Negi B,day: ब्रेकअप के बाद भी कायम है रित्विक धन्जानी और आशा नेगी का रिश्ता
KBC 12: लंबे समय बाद काम पर लौटें अमिताभ बच्चन, इस शो में आएंगे नजर
परवीन से अफेयर, बेटी के साथ शादी के बयान तक, जब विवादों के घेरे में आए महेश भट्ट

