सास पर आया दामाद का दिल तो ससुर ने भी खुशी-खुशी करवा दी दोनों की शादी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम न्यूज डेस्क् !!! बिहार के बांका से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर एक बार तो आप चौंक जाएंगे, वहीं दूसरी ओर हंस भी पड़ेंगे. यहां एक दामाद का अपनी सास के साथ कई दिनों से अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी ससुर को हो गई। इसके बाद ससुर ने एक दिन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद पूरे गांव के सामने उनकी शादी करा दी. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिसमें 55 साल के दिलेश्वर दर्वे अपनी 45 साल की पत्नी गीता देवी से अपने दामाद से शादी कराते हैं.
nullLoading tweet...
बांका के छत्रपाल पंचायत के हीर मोती गांव में हुई यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. खबरों के मुताबिक, पत्नी की मौत के बाद अलेक्जेंडर अपने ससुराल में रहने लगा। इसी दौरान सास-दामाद एक-दूसरे के करीब आ गए। पति को शक हुआ तो उसने जांच की, जिसमें दोनों के बीच अफेयर का खुलासा हुआ। दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. दिलेश्वर ने पंचायत को सूचना दी. सिकंदर यादव ने पंचायत और गांव वालों के सामने खुलेआम अपनी सास के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. इसके बाद दिलेश्वर और ग्रामीणों की सहमति से सिकंदर और गीता देवी की शादी हो गयी.
पति ने कोर्ट मैरिज कर ली
दिलेश्वर ने अपनी पत्नी और दामाद के बीच कोर्ट मैरिज भी कराई. ग्रामीणों की सहमति से सिकंदर सबके सामने गीता देवी को अपने घर ले गया.