शादी के बाद भी सोनम और राजा के नहीं बने थे संबंध, राजा रघुवंशी मर्डर केस में पिता ने किया चौकाने वाला खुलासा

इंदौर के चर्चित हत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है। राजा रघुवंशी के पिता ने रघुवंशी समाज से अपील करते हुए कहा है कि सोनम के पूरे परिवार को समाज से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने बेटे की हत्या को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं और सोनम परिवार की काली करतूतों को भी उजागर किया है।
शादी से पहले और बाद की झगड़े की झलक
राजा के पिता का कहना है कि सोनम और उसके पूरे परिवार को इस बात की पूरी जानकारी थी कि सोनम का किसी और के साथ अफेयर था। इसी कारण उनके घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था। मोहल्ले के लोग भी सोनम परिवार की लड़ाई-झगड़े की आवाजें सुनते थे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी सोनम ने राजा से वैवाहिक संबंध नहीं बनाए। राजा अपने पिता से कहता था कि सोनम मुझसे ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे मैं उसे कहीं से जबरदस्ती लाया हूँ। राजा के पिता ने बताया, "हमने अपने बेटे की शादी धूमधाम से की थी, राजा का पूरा कमरा आज भी सजा हुआ है। राजा कहता था कि शादी के बाद भी वह बात करने को राजी नहीं है। मैं तो उससे शादी करके पछता रहा हूं।"
हत्या के दोषियों को फांसी की मांग
राजा के पिता ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी उनके बेटे की हत्या में शामिल है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में और भी लोग सामने आएंगे, जिनमें सोनम के पिता की फैक्ट्री के लोग भी होंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं रघुवंशी समाज से कहता हूं कि पूरे परिवार को समाज से बेदखल कर दो। उनको मौत की सजा होनी चाहिए। मेरे बेटे की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता भी इस हत्या को लेकर बेहद आक्रोशित है और आरोपियों को मारने की कोशिश की गई थी।
सोनम ने सास से किया था झूठ, होटल में की थी खुली मेहमाननवाज़ी
राजा के पिता ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सोनम ने हनीमून के दौरान अपनी सास से कहा था कि वह एकादशी का व्रत रख रही है। मगर वास्तविकता यह थी कि होटल में वह और चारों हत्यारे खुलकर खाना-पीना कर रहे थे। पड़ोसियों ने भी बताया कि सोनम के परिवार को इस बात की जानकारी थी कि सोनम का किसी और से संबंध था, जिसे लेकर मां-बेटी में झगड़ा हुआ करता था। शादी से तीन दिन पहले भी परिवार में जमकर विवाद हुआ था।
मास्टरमाइंड राज कुशवाहा और हत्याकांड का राज
सूत्रों के मुताबिक, सोनम के करीबी राज कुशवाहा शादी के दिन फूट-फूट कर रोया था। उसी दिन राज के दोस्तों ने यह फैसला लिया कि राजा रघुवंशी को मार दिया जाए। बताया जाता है कि शादी के दिन ही राज ने सोनम से कहा था कि राजा को शिलांग ले जाओ, वहां उसे मार डालेंगे। सोनम ने शादी के बाद राजा से कहा था कि जब तक वे कामाख्या मंदिर के दर्शन नहीं कर लेते, तब तक वे दूर रहेंगे। हत्या के समय भी ऐसा कहा गया कि सोनम ने हत्यारों से कहा था, "मार डालो उसे।"