Samachar Nama
×

सिंहावलोकन 2025: जब हॉट माइक ऑन रह गया और दुनिया ने सच सुन लिया

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में कुछ ऐसे मौके भी आए जिन्होंने साबित कर दिया बड़े बड़ों की एक पल की असावधानी भी वैश्विक सुर्खियां बटोर सकती है। हॉट माइक के ये पल न केवल वायरल हुए, बल्कि कूटनीति, राजनीति और सत्ता के गलियारों में असहजता भी लेकर आए। कुछ बातें भी बनीं और विवादों ने भी जन्म लिया।
सिंहावलोकन 2025: जब हॉट माइक ऑन रह गया और दुनिया ने सच सुन लिया

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में कुछ ऐसे मौके भी आए जिन्होंने साबित कर दिया बड़े बड़ों की एक पल की असावधानी भी वैश्विक सुर्खियां बटोर सकती है। हॉट माइक के ये पल न केवल वायरल हुए, बल्कि कूटनीति, राजनीति और सत्ता के गलियारों में असहजता भी लेकर आए। कुछ बातें भी बनीं और विवादों ने भी जन्म लिया।

18 अगस्त 2025 को व्हाइट हाउस में हुई एक बहुपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का माइक्रोफोन खुला रह गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से अनौपचारिक बातचीत में ट्रंप यह कहते सुने गए कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन “मेरे लिए डील करना चाहते हैं। आप समझ रहे हैं? यह सुनने में कितना क्रेजी लगता है।"

यह टिप्पणी तुरंत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में फैल गई और यूक्रेन युद्ध तथा अमेरिका-रूस रिश्तों को लेकर नई बहस छिड़ गई।

3 सितंबर 2025 को बीजिंग में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार बात अमरता की थी। ये संवाद दुनिया के दो शक्ति संपन्न राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुआ। विजय दिवस परेड के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का निजी संवाद कैमरे और माइक में कैद हो गया। दोनों नेता भविष्य की बायोटेक्नोलॉजी और “150 साल तक जीने” जैसी संभावनाओं पर हल्के अंदाज में बात करते सुने गए। यह दुर्लभ क्षण था, जब दो शक्तिशाली नेताओं की निजी सोच सार्वजनिक हुई। हालांकि बाद में इसे सोशल प्लेटफॉर्म से हटा भी दिया गया।

8 सितंबर 2025 को व्हाइट हाउस में आयोजित एक डिनर के दौरान मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग हॉट माइक पर पकड़े गए। निवेश और टेक नीति से जुड़े सवाल ट्रंप ने किए। मार्क जुकरबर्ग ने थोड़ा रुकते हुए कहा, ‘साल 2028 तक करीब 600 बिलियन डॉलर।’

लेकिन इसके अगले पल जो हुआ वो अप्रत्याशित था। हॉट माइक मोमेंट वो था जब जुकरबर्ग ने धीरे से ट्रंप के सामने स्वीकार किया कि वो घोषित आंकड़ों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं।

ऐसा ही एक पल 14 अक्टूबर 2025 को भी रिकॉर्ड हुआ। शर्म अल-शेख में एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो की बातचीत रिकॉर्ड हो गई। ट्रंप को यह कहते सुना गया कि आगे की बातचीत उनके बेटे एरिक ट्रंप से की जा सकती है। इस टिप्पणी ने सत्ता, परिवार और कूटनीति के रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए।

11 दिसंबर 2025 को भी कुछ ऐसा हुआ जो रूस-यूक्रेन-ईयू संबंधों पर पर्दे के पीछे की कहानी बयां करता है। सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्सांडर वुचिच 11 दिसंबर 2025 को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक 'हॉट माइक' (खुला माइक्रोफोन) मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, जिसमें वुचिच यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से फुसफुसाते हुए कहते सुने गए, "मॉस्को से अभी मैसेज आया है।" उनका इतना कहना भर था कि लेयेन ने उनको रोका और आवाज आई, हम इंतजार करते हैं जब तक...। इस घटना ने सर्बिया की रूस के साथ निकटता पर नई बहस छेड़ दी, खासकर जब सर्बिया ईयू में शामिल होने की कोशिश कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वैश्विक मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर लीं। हालांकि सर्बियाई सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की।

--आईएएनएस

केआर/

Share this story

Tags