Samachar Nama
×

सिंहावलोकन 2025: टेस्ट फॉर्मेट में तहलका मचाने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में टेस्ट फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के चार मुकाबले भी खेले गए। इस वर्ष शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का जलवा रहा है।
सिंहावलोकन 2025: टेस्ट फॉर्मेट में तहलका मचाने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में टेस्ट फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के चार मुकाबले भी खेले गए। इस वर्ष शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का जलवा रहा है।

आइए, उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी धाक जमाई है।

ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 40.85 की औसत के साथ 817 रन बनाए। इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे। हेड ने दिसंबर में इंग्लैंड के विरुद्ध 170 रन की पारी भी खेली। वह इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे पायदान पर रहे।

ब्लेसिंग मुजारबानी: जिम्बाब्वे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस साल 10 टेस्ट की 15 पारियों में 26.80 की औसत के साथ 42 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए।

जो रूट: इंग्लिश खिलाड़ी ने साल 2025 में कुल 10 टेस्ट खेले, जिसकी 18 पारियों में 50.31 की औसत के साथ 805 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला। रूट ने इस साल 82 चौके भी लगाए।

मिचेल स्टार्क: यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साल 2025 में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज रहा। उन्होंने 11 टेस्ट मुकाबलों की 22 पारियों में 17.32 की औसत के साथ 55 विकेट निकाले। इस दौरान 3 बार पारी में 'फाइव विकेट हॉल' लिया।

हैरी ब्रूक: इंग्लैंड के 26 वर्षीय बल्लेबाज ने इस वर्ष 10 टेस्ट की 18 पारियों में 4 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 771 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 45.35 की औसत के साथ बल्लेबाजी की। ब्रूक ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट के दौरान 14 छक्के और 82 चौके लगाए।

--आईएएनएस

आरएसजी

Share this story

Tags