Samachar Nama
×

सिंहावलोकन 2025: इन धार्मिक स्थलों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, करोड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में धार्मिक यात्राओं, त्योहारों और विशेष आयोजनों की भरमार देखी गई। महाकुंभ मेले से लेकर देशभर के बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में दर्शन किए।
सिंहावलोकन 2025: इन धार्मिक स्थलों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, करोड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2025 में धार्मिक यात्राओं, त्योहारों और विशेष आयोजनों की भरमार देखी गई। महाकुंभ मेले से लेकर देशभर के बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में दर्शन किए।

साल 2025 के अंत से पहले हम आपके लिए देशभर के उन बड़े धार्मिक स्थलों की जानकारी लेकर आए हैं, जहां सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची।

साल की शुरुआत की महांकुभ के साथ हुई, जहां देश-विदेश से आए लोगों को संगम में स्नान करते हुए देखा गया। अनुमान लगाया गया कि महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए तकरीबन 60 करोड़ लोग पहुंचे थे, जबकि प्राण प्रतिष्ठा के एक साल बाद अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने के लिए 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे। कुल मिलाकर अयोध्या और महाकुंभ में 110 करोड़ श्रद्धालु दर्शन और स्नान के लिए आए थे।

कटरा में विराजमान मां वैष्णो देवी हिंदुओं का पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां दिसंबर की शुरुआत तक 63.68 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है, जबकि बीते साल 2024 में 94.83 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस साल भूस्खलन की वजह से ही काफी दिनों तक यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।

द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की बात करें तो मंदिर में इस साल तकरीबन 7.25 करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं, सिर्फ 28 दिसंबर को 4 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। नए साल की वजह से भीड़ और बढ़ सकती है।

उज्जैन में विराजमान बाबा महाकाल में भी इस साल भक्तों ने दर्शन करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। साल 2025 में बाबा महाकाल के दर्शन 6 करोड़ लोगों ने किए और मंदिर में 1,000 करोड़ से ज्यादा का दान भी आया। दर्शन का आंकड़ा बीते दो सालों की तुलना में बहुत ज्यादा है।

साल 2024 में बांके बिहारी मंदिर और मथुरा-वृंदावन के अन्य धार्मिक स्थलों पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। अभी तक साल 2025 के आधिकारिक आंकड़े मौजूद नहीं हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल तकरीबन 40-50 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

बाबा केदारनाथ के कपाट साल में छह महीने ही खुलते हैं, लेकिन इस बार बीते साल की तुलना में ज्यादा भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस साल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आंकड़ा 19 लाख रहा, जबकि पहले 16 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

--आईएएनएस

पीएस/एबीएम

Share this story

Tags