ऑल-टाइम हाई पर चांदी, कीमत 2.63 लाख रुपए प्रति किलो के पार
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। चांदी में तेजी का दौर जारी है और इसने मंगलवार ने फिर से नया ऑल-टाइम हाई बनाया है, जिससे कीमत 2.63 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, चांदी का दाम 6,256 रुपए बढ़कर 2,63,032 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 2,56,776 रुपए प्रति किलो था।
चांदी की अपेक्षा सोने में नरमी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत 165 रुपए कम होकर 1,40,284 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,40,449 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 1,28,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,28,651 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
18 कैरेट सोने की कीमत 1,05,337 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,05,213 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.15 प्रतिशत कम होकर 1,41,826 रुपए हो गई है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.98 प्रतिशत बढ़कर 2,71,600 रुपए पर पहुंच गई है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कॉमेक्स पर सोना 4,585 डॉलर प्रति औंस के आसपास है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार की नजर आज शाम को आने वाले अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर है, जिसे लेकर निवेश सर्तक बने हुए हैं। आने वाले समय में कीमतें 1,38,000 रुपए से लेकर 1,44,500 रुपए के बीच में रह सकती हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। कॉमेक्स पर खबर लिखे जाने तक सोना 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,609 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.97 डॉलर प्रति औंस के साथ थी।
--आईएएनएस
एबीएस/

