Samachar Nama
×

श्रुति हासन के जन्मदिन पर मेकर्स का बड़ा तोहफा, 'आकासमलो ओका तारा' में उनका पहला लुक जारी

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक पवन साहिनेनी की अपकमिंग फिल्म 'आकासमलो ओका तारा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ सत्विका वीरवल्ली और अभिनेत्री श्रुति हासन अहम भूमिका में नजर आएंगी।
श्रुति हासन के जन्मदिन पर मेकर्स का बड़ा तोहफा, 'आकासमलो ओका तारा' में उनका पहला लुक जारी

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक पवन साहिनेनी की अपकमिंग फिल्म 'आकासमलो ओका तारा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ सत्विका वीरवल्ली और अभिनेत्री श्रुति हासन अहम भूमिका में नजर आएंगी।

बता दें कि अभिनेत्री का जन्मदिन बुधवार को मनाया जा रहा है। मेकर्स ने अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका पहला लुक जारी किया।

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर श्रुति का फर्स्ट लुक जारी किया। इसमें श्रुति का लुक काफी इंटेंस और पावरफुल नजर आ रहा है, जिसमें वे चश्मा लगाए हुए हैं और एक मजबूत, आत्मविश्वासी अंदाज में नजर आ रही हैं। लुक जारी कर अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, "हर मायने में एक ट्रेलब्लेजर...टीम 'आकासमलो ओका तारा' श्रुति हासन को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

फिल्म का निर्देशन पवन सादिनेनी कर रहे हैं, जो अपनी अनोखी कहानी और अलग तरह के विजुअल स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वहीं, फिल्म को गीता आर्ट्स और स्वप्ना सिनेमा ने प्रस्तुत किया है। इसके प्रोड्यूसर संदीप गुन्नम और रम्या गुन्नम हैं। यह एक एडवेंचर-ड्रामा फिल्म है।

यह एक रोमांटिक या ड्रामा फिल्म हो सकती है, जो दुलकर सलमान के साथ श्रुति का पहला सहयोग है।

फिल्म को पैन-इंडिया में रिलीज होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। हालंकि, अभी तक इसकी कोई साफ तौर पर पुष्टी नहीं की गई है। वहीं, श्रुति के जन्मदिन पर टीम ने पहले ही फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक जारी कर फैंस में काफी क्रेज पैदा किया था। इसी के साथ ही श्रुति ने एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म 'वाराणसी' के लिए म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के साथ मिलकर गाने को आवाज दी है।

श्रुति हासन कमाल हासन की बेटी हैं। वे हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखती हैं। उनका यह नया किरदार फैंस के लिए खास सरप्राइज साबित हो रहा है।

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी

Share this story

Tags