शिवपुरी: जल्द 24 और 48 घंटे में होगी पोस्ट की डिलीवरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की घोषणा
शिवपुरी, 10 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में इंडिया पोस्ट की दो नई सेवाओं, स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48, की घोषणा की।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 2 लाख रुपए की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप-डाकघर का लोकार्पण किया और 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित नए उप-डाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 2 बड़ी घोषणाएं कीं।
सिंधिया ने बताया कि वह दो नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत 24 और 48 घंटे में पोस्ट डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं दो नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रहा हूं। एक का नाम है स्पीड पोस्ट 24, जिसके तहत हम 24 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे, और दूसरा है स्पीड पोस्ट 48, जिसके तहत हम 48 घंटे में पार्सल डिलीवरी कराएंगे। उन्होंने इसे अपना संकल्प बताया।
यह घोषणा डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 समयबद्ध, भरोसेमंद और तेज डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी।
शिवपुरी पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछोर में 2.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भौंती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया। यह केंद्र क्षेत्र के लोगों को नजदीक ही बेहतर उपचार, जांच, दवाइयां और सुरक्षित प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में करीब 5.00 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की हरियाली देखकर दिल गदगद हो गया है। मैं चाहता हूं कि जब मेरी अगली पीढ़ी मेरी उम्र में यहां आए, तो यही हरियाली दिखाई दे।
उन्होंने कहा कि मैंने यहां अच्छी सड़क बनाई है। ये सड़क दिल्ली-मुंबई की सड़कों जैसी ही है। उन्होंने कहा कि शहरों में भी ऐसी सड़कें नहीं हैं, जैसा मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई है। पहले मुझे इस स्थान में आने में ढाई घंटे लगते थे और आज मैं कुछ ही मिनटों में यहां पहुंच गया हूं।
--आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी

