पति का गला रेता फिर जलाकर मार डाला... तीन बच्चों को लेकर अज्ञात शख्स संग फरार हुई महिला
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पत्नी ने अवैध संबंधों के शक में पति की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर शव को जलाने की कोशिश की और अपने तीन छोटे बच्चों के साथ फरार हो गई। घटना जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी धीराजगंज इलाके की है।
अवैध संबंधों के शक से जन्मी बर्बरता
मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी (निवासी गिरिडीह) के रूप में हुई है, जो सरायकेला के कोलाबीरा स्थित DD स्टील फैक्ट्री में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करता था। राजेश पहले अकेले रहता था, लेकिन सोमवार को उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ उसके पास रहने के लिए आदित्यपुर आ गई। उसने राजेश पर दबाव बनाया कि वह उसे साथ रखे। इसके बाद राजेश ने गोरांगो मुखी नामक व्यक्ति से किराए पर मकान लिया और परिवार सहित वहीं रहने लगा।
घरेलू कलह बनी खूनखराबे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश और उसकी पत्नी के बीच रोजाना झगड़े होते थे। गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया, जिसे राजेश ने पड़ोसी दुकानदार को अपना साला बताया। आशंका जताई जा रही है कि उसी रात राजेश की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने उसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर पहले राजेश का गला रेता और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की। हत्या के बाद घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था।
शनिवार को बदबू से हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार सुबह पड़ोसियों को कमरे से तेज दुर्गंध आई। जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि राजेश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तो राजेश की पत्नी और तीनों बच्चे घर से गायब थे। शव की हालत देखकर साफ लग रहा था कि उसकी नृशंस हत्या की गई थी।
पहले ससुराल में भी हुआ था झगड़ा
राजेश के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी गिरिडीह स्थित अपने मायके गई थी और वहां भी राजेश के खिलाफ झगड़ा कर यह कह दिया था कि अब उसके साथ नहीं रहेगी। उसने यह आरोप भी लगाया था कि राजेश का आचरण ठीक नहीं है और वह किसी अन्य महिला से संबंध रखता है। झगड़ा करने के बाद वह बच्चों को लेकर आदित्यपुर लौट आई थी।
पुलिस को पत्नी पर शक, जांच जारी
सरायकेला-खरसावां एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या में पत्नी की संलिप्तता लग रही है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और गायब महिला व उसके साथ फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।

