Samachar Nama
×

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा का दावा, 2027 में समाजवादी पार्टी बनाएगी सरकार

लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तीसरी बार यूपी में सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा का दावा, 2027 में समाजवादी पार्टी बनाएगी सरकार

लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तीसरी बार यूपी में सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव का लगातार बढ़ता जनाधार देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य बताए कि वे भाजपा में मेनलाइन में हैं, साइडलाइन में हैं या फिर आउटलाइन में हैं। भाजपा में उनकी सुनी भी जाती है या नहीं, यह सवाल है। वे सिर्फ झूठ बोलकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चीन की तारीफ किए जाने पर सपा नेता ने कहा कि चीन हमारा दुश्मन है, फिर भी भारत में बड़ी मात्रा में चीनी सामान बेचा जा रहा है। दीपावली के दौरान इस्तेमाल होने वाली ज्यादातर लाइटें और पटाखे चीन में बने होते हैं। होली के त्योहार में इस्तेमाल होने वाले रंग भी चीन के होते हैं। घरों में बिजली की मीटर भी चाइनीज होते हैं, जबकि भारत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की बात करता है, लेकिन चीनी सामान बाजारों में बढ़ रहा है। सरकार घरेलू स्तर पर बने विकल्पों से उन्हें बदलने में नाकाम रही है।

कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर जर्मन चांसलर के बजाय राहुल गांधी को प्राथमिकता दिए जाने पर सपा नेता से जब जवाब मांगा गया तो उन्होंने टाल दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई संवैधानिक पद पर बैठा विदेशी नेता भारत आता है, तो विपक्षी नेताओं को भी उनसे मिलने की इजाजत मिलनी चाहिए।

आर्मी चीफ के बयान पर सपा नेता ने कहा कि भारत के सेना प्रमुख ने जो कहा है, पूरा देश उनके बयान के साथ खड़ा है। देश के लोगों को सेना पर गर्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सेना को खुली छूट मिलती, तो पाकिस्तान के हर शहर में तिरंगा लहरा रहा होता। हमारी सेना बहादुर है।

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर सपा नेता ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान लिखा था, अगर उसका पालन किया जाता, तो लोगों को मौलिक अधिकार मिल गए होते। आजादी के बाद से संविधान के अनुरूप काम नहीं हुआ है। लोकतंत्र और संविधान पर लगातार हमला होता रहा है। पूरा देश संविधान के तहत चले, जो हमें अधिकार दिए गए हैं, वे मिलने चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी

Share this story

Tags