Samachar Nama
×

संजय सिंह ने राम भक्तों की आस्था का खुलेआम अपमान किया: तरुण चुघ

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है।
संजय सिंह ने राम भक्तों की आस्था का खुलेआम अपमान किया: तरुण चुघ

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के भगवान श्रीराम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि राम के नाम में चरित्र होना चाहिए, वरना हराम में भी राम होता है। इस पर तरुण चुघ ने कहा कि यह बयान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है और यह राम भक्तों की आस्था का खुलेआम अपमान है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि संजय सिंह का बयान मानसिक दिवालियापन दिखाता है और निंदनीय है। श्री राम जैसे पवित्र नाम के साथ ‘हराम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यह इंडी अलायंस की हिंदू-विरोधी और सनातन-विरोधी मानसिकता का साफ सबूत है। दुनियाभर में लाखों राम भक्तों की आस्था का खुलेआम अपमान किया जा रहा है। यह एक अक्षम्य अपराध है। राम को मानने वाली जनता यह सब देख रही है। पूरा देश और पूरी दुनिया देख रही है और इसे याद रखेगी। इंडी गठबंधन को अपने पापों की सजा जरूर मिलेगी।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए तरुण चुघ ने कहा कि देश में अराजकता भड़काने की जमीन तैयार करना और विदेश में भारत विरोधी इको चैंबर से संवाद करने से राहुल गांधी की भारत-विरोधी रणनीति पूरी तरह बेनकाब हो गई है। उनके काम संयोग से नहीं, बल्कि एक सोची-समझी योजना के तहत हो रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य लोग देश के अंदर भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, वहीं राहुल गांधी कथित तौर पर विदेश में जॉर्ज सोरोस समर्थित नेटवर्क के साथ मिलकर भारत-विरोधी टूलकिट पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा खेल दिखाता है। भारत के लोग साफ देख सकते हैं कि कांग्रेस की असली लड़ाई सरकार या नीतियों से नहीं, बल्कि भारत और उसकी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की है। वे विदेशी एजेंसियों से निर्देश लेकर भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। देश की जनता इसका करारा जवाब देगी। कांग्रेस नेता लगातार भारत-विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। उन्होंने विदेशी एजेंसियों से भारत-विरोधी कैंपेन की सुपारी ले रखी है। भारत की जनता सही समय पर इसका जवाब भी देगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी

Share this story

Tags