Samachar Nama
×

समृद्धि यात्रा: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को 316 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की दी सौगात

गोपालगंज, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समृद्धि यात्रा पर गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय, बरौली के प्रांगण में रिमोट के माध्यम से कुल 316 करोड़ रुपए की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 181 करोड़ रुपए की लागत से 33 योजनाओं का शिलान्यास तथा 135 करोड़ रुपए की लागत से 7 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
समृद्धि यात्रा: सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज को 316 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की दी सौगात

गोपालगंज, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समृद्धि यात्रा पर गोपालगंज पहुंचे, जहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय, बरौली के प्रांगण में रिमोट के माध्यम से कुल 316 करोड़ रुपए की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 181 करोड़ रुपए की लागत से 33 योजनाओं का शिलान्यास तथा 135 करोड़ रुपए की लागत से 7 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

इस दौरे के क्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जिले की विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सारण तटबंध के निकट किसान मेला सह कृषि यंत्र प्रदर्शनी में जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग एवं गन्ना उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के तहत सिस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान से संबंधित सांकेतिक चेक लाभुक को प्रदान किया।

सीएम नीतीश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय बरौली में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का भी मुआयना किया। इसी क्रम में उन्होंने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उनके काम की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की प्रगति में आपका योगदान महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसी तरह काम करते रहिए, सरकार आपके साथ है। जीवन में कभी चिंतित नहीं होना चाहिए, हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने प्रखंड मुख्यालय के परिसर में निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय भवन के प्रगति कार्य का जायजा लिया एवं अधिकारियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली का भी निरीक्षण किया।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी

Share this story

Tags