रुद्रप्रयाग विधायक के बिगड़े बोल, 'जो मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा', सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से MLA भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। वीडियो में MLA यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "जो भी अधिकारी मेरी बात नहीं सुनेगा, वह मेरे जूते सुनेगा।" उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया आई है, और यूज़र्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
MLA भरत सिंह चौधरी का यह वायरल वीडियो करीब एक हफ़्ते पुराना है। बताया जा रहा है कि यह रुद्रप्रयाग ज़िले के बर्मा पट्टी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लिया गया था। अपने संबोधन के दौरान MLA भरत सिंह चौधरी ने कहा कि बर्मा इलाके में मिलिट्री स्कूल बनाने की घोषणा करने वाले नेता अब गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भले ही मिलिट्री स्कूल न बने, लेकिन बर्मा में वेटेरिनरी मेडिकल कॉलेज ज़रूर बनेगा।
'जो मेरी नहीं सुनेगा, वो मेरे जूते की सुनेगा'
— NDTV India (@ndtvindia) January 20, 2026
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से विधायक भरत सिंह चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.#Uttarakhand | #Rudraprayag | #BharatSinghChaudhary pic.twitter.com/8pVOYFhR0F
पूर्व MLA डॉ. रावत ने कांग्रेस नेता और रुद्रप्रयाग के पूर्व MLA डॉ. हरक सिंह रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कहते थे, "हरक आ गया है, फ़र्क है," वे अब दिखाई नहीं देते। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इसे एक जनप्रतिनिधि की गरिमा का अपमान बता रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में MLA भरत सिंह चौधरी का कहना है कि उन्हें अपने किसी वीडियो के वायरल होने की जानकारी नहीं थी।
पहले भी विवादों में रहे हैं
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब MLA भरत सिंह चौधरी विवादों में आए हैं। पिछले साल तिलनी इलाके में महिलाओं से बहस करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इलाके में हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग लगातार सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे थे। घटना के कारण MLA ट्रैफिक जाम में फंस गए थे, जिसके कारण मौके पर मौजूद महिलाओं ने भारी विरोध किया। अगस्त्यमुनि में स्टेडियम के निर्माण पर अपनी टिप्पणियों के लिए वह पहले भी ट्रोल हो चुके हैं।

