रेखा आर्या के पति को तुरंत बिहार और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए: रामप्रीत मंडल
नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। जदयू नेता रामप्रीत मंडल ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल को लेकर कहा कि वे अपने बयान के लिए तुरंत बिहार और देश की जनता से माफी मांगें। अन्यथा वे इस मामले को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के सामने उठाएंगे।
जदयू नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब गिरधारी लाल अपने एक विवादित बयान को लेकर घिरे हुए हैं। उन्होंने बिहार की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया था।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में जदयू नेता ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बिहार अपने बच्चों, लड़कियों या बेटियों का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। यह हमारे प्रधानमंत्री का भी नारा है। भारत अपनी बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे जितना पता है, मंत्री के पूर्वज भी बिहार के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी मंत्री हैं। मैं मंत्री से अपील करना चाहता हूं कि वे जल्द से जल्द अपने पति को कहें कि बिहार के लोगों से माफी मांगें। यदि माफी नहीं मांगी गई तो मैं इसके निदान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करूंगा। जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। गिरधारी लाल, जो मंत्री के पति हैं, उन्होंने बहुत आपत्तिजनक बयान दिया है।
जदयू नेता ने कहा कि बिहार मां सीता की धरती है। बिहार के लोग मजदूरी करके, खेती करके अपनी बेटियों को पढ़ाते हैं। नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीपीएससी की परीक्षाओं में दूसरे राज्य की बेटियां भी हिस्सा ले रही हैं और सुरक्षित बिहार में जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी राज्य की महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए। पूरे भारतवासी महिलाओं का सम्मान करते हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम

