Samachar Nama
×

रानीखेत में सुबह सैर पर निकले सीएम धामी, लोगों से मुलाकात कर जानी समस्याएं

अल्मोड़ा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह लोगों से मिलने के लिए रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और सैलानियों से चाय पर चर्चा कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का फीडबैक लिया।
रानीखेत में सुबह सैर पर निकले सीएम धामी, लोगों से मुलाकात कर जानी समस्याएं

अल्मोड़ा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह लोगों से मिलने के लिए रानीखेत पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और सैलानियों से चाय पर चर्चा कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा पहुंचे हैं। इस बीच धामी गांधी चौक पर चाय की दुकान चलाने वाले पिलखोली निवासी राजेंद्र सिंह नेगी के टी स्टाल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अखबार पढ़ा और चाय की चुस्की संग फेन का आनंद लिया और दुकान पर मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ व्यवसायी अजय बबली के साथ बैठकर बाजार के कारोबार, पर्यटन व्यवसाय आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। व्यवसायी बबली ने रानीखेत में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की जरूरत बताई, जिस पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द काम करने का आश्वासन दिलाया। सीएम धामी ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर जल्द से जल्द इस मामले पर बात की जाएगी।

स्थानीय लोगों से कुशलक्षेम पूछने के बाद मुख्यमंत्री धामी कड़ी सुरक्षा में केमू स्टेशन की ओर निकले। कुमाऊं लाज में पहुंचने के बाद सीएम का अग्निवीर सैनिकों से संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम धामी ने रानीखेत के गांधी चौकी पर फोटो भी खिंचवाई।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से चाय पर चर्चा कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का फीडबैक लिया। लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।"

उन्होंने आगे लिखा कि निश्चित तौर पर इस अभियान से जनता और शासन के बीच विश्वास, संवाद एवं सहभागिता और अधिक सशक्त हो रही है। इस पहल से सरकार सीधे आमजन से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझ रही है और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है। इस दौरान दिल्ली से आए पर्यटकों से मुलाकात कर उनके शीतकाल यात्रा अनुभव को जाना। उनसे मिला सकारात्मक फीडबैक हमें जनहित में अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।

--आईएएनएस

एसएके/वीसी

Share this story

Tags